img-fluid

उपचुनाव से पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और संविदा कर्मचारियों को लेकर कमलनाथ का बड़ा एलान

November 01, 2020
भोपाल। मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपुचनाव से पहले राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभावने वादे कर उनका वोट कमाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में मतदान के दो दिन पहले पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने बड़ा दाव खेला है। कमलनाथ ने ट्वीट कर कांग्रेस सरकार बनने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और आशा कार्यकर्ताओं को स्थाई कर्मचारी घोषित करने का एलान किया है। साथ ही कमलनाथ ने दोहराया कि इसके लिए हम वचनबद्ध हैं। 
कमलनाथ ने संविदा कर्मचारियों और रोजगार सहायकों को भी नियमित करने का ऐलान किया है। पूर्व सीएम ने कहा है कि रेगुलर होने पर इनका मानदेय और सुविधाएं नियमित कर्मचारियों की तरह किया जाएगा। कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा ‘कांग्रेस सरकार बनने पर हम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता , सहायिकाओं और आशा कार्यकर्ताओं को स्थायी कर्मचारी घोषित करते हुए इनके मानदेय में बढ़ोतरी करेंगे। इसके लिये हम वचनबद्ध है।
एक अन्य ट्वीट कर उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार बनने पर संविदा कर्मचारियों व रोजगार सहायकों को नियमित करते हुए, इनका मानदेय एवं सुविधाएं नियमित कर्मचारियों की तरह ही करेंगे। भाजपा सरकार के कार्यकाल में  नौकरी से बाहर किए गए संविदा कर्मचारियों को कांग्रेस सरकार के दौरान प्रारंभ की गई निष्कासित वापसी प्रक्रिया को जल्द पूरा करते हुए निष्कासित संविदा कर्मचारियों को पुन: नौकरी में बहाल किया जाएगा। इसके लिये हम वचनबद्ध है।

Share:

प्रभारी उपयंत्री की सेवा समाप्त ठेकेदार ब्लैक लिस्ट

Sun Nov 1 , 2020
आचार संहिता के दौरान सड़क निर्माण करवाना पड़ा भारी भोपाल। सांवेर क्षेत्र में आचार संहिता उल्लंघन मामले में एक प्रभारी उपयंत्री और ठेकेदार पर गाज गिरी है। नगर निगम को बिना सूचना दिए ठेकेदार ने सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया था। इसी मामले में जहां ठेकेदार पर केस दर्ज किया गया है। वहीं, प्रभारी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved