भोपाल: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सियासी गहमागहमी भी बढ़ती जा रहे हैं. साथ ही राजनीतिक दलों (Political Parties) के बीच आरोप-प्रत्यारोप भी जारी है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने चुनाव की तैयारियों के बीच बीजेपी (BJP) पर जमकर हमला बोला है. कमलनाथ ने कहा कि चुनाव में अब कुछ ही समय बाकी है तो यह चुनाव जनता (Public) के मुद्दों पर लड़ा जाए, न कि मुद्दों से भटकाने वाले जुमलों पर लड़ा जाए.
दरअसल कमलनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ट्वीट कर कहा, “मध्य प्रदेश के सम्मानित नागरिकों, लोकसभा चुनाव में कुछ ही हफ्ते बचे हैं. प्रदेश और देश के भविष्य का निर्माण करने के लिए आवश्यक है कि यह चुनाव जनता के मुद्दों पर लड़ा जाए, ना कि मुद्दों से भटकाने वाले जुमलों पर.”
कांग्रेस ने किया वादा
कमलनाथ ने आगे लिखा, “एक तरफ कांग्रेस पार्टी है जिसने स्पष्ट वादा किया है कि किसानों को एमएसपी की गारंटी दी जाएगी. नौजवानों के लिए केंद्र सरकार में 30 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी. गरीब महिलाओं को हर साल एक लाख रुपये आर्थिक सहायता दी जाएगी. अग्निवीर योजना समाप्त कर सेना में नियमित नियुक्ति दी जाएगी. सामाजिक न्याय के लिए जातिगत जनगणना कराई जाएगी.”
बीजेपी की चालबाजी से सावधान रहना है- कमलनाथ
कांग्रेस नेता ने लिखा, “दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी है, जिसने एक भी वादा ऐसा नहीं किया है जो समाज और जनता के हालात बदलने का वादा करता हो. 10 साल की मोदी सरकार की नाकामी छुपाने के लिए बीजेपी सिर्फ समाज को बांटने की राजनीति कर रही है. हम सबको बीजेपी की इस चालबाजी से सावधान रहना है और खुशहाल भारत का निर्माण करने वाले मुद्दों को पहचानना है.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved