• img-fluid

    कमलनाथ का ऐलान- सरकार आई तो OBC को देंगे 27% आरक्षण

  • June 21, 2023

    शाजापुर। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) अब चुनावी मोड़ में आ चुके हैं। राज्य सरकार (state government) को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे। बड़े-बडे़ वादे भी कर रहे हैं। उन्होंने शाजापुर जिले (Shajapur District) में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का वादा किया। साथ ही भ्रष्टाचार के मुद्दे (corruption issues) पर घेरते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले भाजपा को बहनें, किसान और कर्मचारी याद आ रहे हैं। लेकिन मध्य प्रदेश की जनता भी शिवराज सरकार (Shivraj Government) को विदा करने का तय कर चुकी है। मैं भी आपको (शिवराज को) बड़े प्यार से विदा करूंगा।

    कमलनाथ ने शाजापुर जिले में शुजालपुर में जनसभा को संबोधित किया। साथ ही अकोदिया मंडी में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। कमलनाथ यह बोल तो गए, लेकिन यह इतना आसान नहीं रहने वाला। 27 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा भाजपा ने भी की थी, लेकिन अमलीजामा नहीं पहना सकी। सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में चुनौती मिली तो राज्य की भाजपा सरकार को अपने फैसलों से पीछे हटना पड़ा। अब कमलनाथ ने एक बार फिर यही मुद्दा छेड़ दिया है। उन्होंने अपने पुराने वादे भी दोहराए और कहा कि 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। महिलाओं को नारी सम्मान योजना के तहत 1500 रुपये हर महीने मिलेंगे। 100 यूनिट बिजली माफ होगी और 200 यूनिट बिजली का बिल हाफ हो जाएगा। किसानों की कर्जमाफी की योजना दोबारा शुरू की जाएगी।


    पत्रकारों से बातचीत में कमलनाथ ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने आज प्रदेश को घोटाला प्रदेश बनाकर रख दिया है। महाकाल लोक के निर्माण कार्य में घोटाला किया। भ्रष्टाचार करने में धर्म को भी नहीं छोड़ा। इस खोखली सरकार ने भगवान की मूर्तियां तक खोखली बनाई। देशभर में प्रदेश को कलंकित किया है। किस प्रकार सिंहस्थ क्षेत्र में अवैध रूप से भूमि का डायवर्शन कर दिया गया। 2028 में होने वाले सिंहस्थ से पहले ही जमीनों का लैंड यूज चेंज किया गया। इस प्रकार के घपले-घोटाले धर्म के नाम पर किए गए। पूरा देश देख रहा है कि हमारे तीर्थ स्थल भी भाजपा के राज में सुरक्षित नहीं है। राजधानी भोपाल के सतपुड़ा भवन में आग लगी तो वह 17 घंटों तक बुझाई नहीं जा सकी। यह आग लगी या लगाई गई, इस पर भी हमें संदेह है।

    कमलनाथ ने दोहराया कि मैं हमेशा से पुलिस-प्रशासन से कहता हूं कि पुलिस को अपनी वर्दी का सम्मान करना चाहिए। कुछ लोग भारतीय जनता पार्टी का बिल्ला जेब में रखकर कार्य कर रहे हैं। मात्र चार-पांच महीने की बात है। ऐसे लोगों पर अवश्य कार्यवाही करेंगे। कांग्रेस के जिस कार्यकर्ता ने 18 वर्षों तक कांग्रेस का झंडा थामे रखा, वह आज इस बात को अच्छे से जानता है कि यह चुनाव किस प्रकार से उनका और प्रदेश का भविष्य तय करेगा।

    Share:

    कर्नाटक को चावल नहीं देने को लेकर केन्द्र सरकार को गरीब-विरोधी बताया कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने

    Wed Jun 21 , 2023
    नई दिल्ली । केंद्र सरकार द्वारा (By the Central Government) भारतीय खाद्य निगम (FCI) के स्टॉक में रखे (Keep in Stock) चावल कर्नाटक को नहीं देने को लेकर (For Not Gving Rice to Karnataka) कांग्रेस महासचिव (Congress General Secretary)जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने केन्द्र सरकार (Central Government) को गरीब-विरोधी बताया (Called Anti-Poor) । उन्होंने कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved