• img-fluid

    कमलनाथ का ऐलान- कांग्रेस की सरकार बनी तो 100 यूनिट बिजली माफ

  • May 18, 2023

    धार: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों (Assembly Election) को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियां एक्टिव मोड में आ गई हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) भी प्रदेश के धार जिले (Dhar District) के बदनवार पहुंचे. यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए वादा किया कि आगामी विधानसभा में कांग्रेस (Congress) की सरकार आने पर 100 यूनिट बिजली माफ कर दी जाएगी और 200 यूनिट तक बिजली का बिल हाफ कर दिया जाएगा.

    पूर्व सीएम ने बिजली के बिल माफ करने के अपने वादे पर कहा कि हम झूठी घोषणाएं नहीं करते, हम तो वचन देने हैं और उसे पूरा करते हैं. उन्होंने कहा कि हमने तत्कालीन कांग्रेस सरकार में 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली देने का वचन दिया था, जिसे पूरा किया था. हमारे दिलो दिमाग में समाज के सबसे कमजोर वर्ग को सशक्त और सुदृढ़ बनाने की सोच है. कमलनाथ ने कहा कि यदि आम लोगों को 100 यूनिट बिजली बिल से राहत मिलेगी तो गरीब, आदिवासी, किसान सशक्त बनेंगे. इससे उनके खरीदने की क्षमता बढ़ेगी और गांव की किराने की दुकान भी चलेगी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के जरिये किए गए इस वादे ने प्रदेश की सियासत में हलचल पैदा कर दी.


    बिजली बिल की माफी की घोषणा करते हुए कमलनाथ ने कहा कि ये योजना सब के लिए है. इससे आम लोगों को बिजली के बिल की मार से छुटकारा मिलेगा. इससे पहले मार्च माह में नरसिंहपुर में एक पब्लिक मीटिंग में भी कलनाथ में रसोई गैस के सिलिंडर 500 रुपये में देने का वादा किया था. जनसभा को संबोधित करते हुए शिवराज सरकार पर निशान साधते हुए कलनाथ ने कहा कि बीजेपी धर्म को राजनीतिक मंच पर ले आई है.

    Share:

    AI ने दिखाया बुढ़ापे में कैसी दिखेगी बॉलीवुड की खूबसूरत हसीनाएं

    Thu May 18 , 2023
    नई दिल्ली: क्या आपने कभी सोचा है कि बॉलीवुड (Bollywood) की जो खूबसूरत हसीनाएं हैं, वो बुढ़ापे में कैसी दिखेंगी? वैसे तो भविष्य किसी ने देखा नहीं है, लेकिन हम कल्पना तो कर ही सकते हैं कि बुढ़ापा आने पर उनका चेहरा कैसा हो जाएगा. एक शख्स ने इसी कल्पना को हकीकत के आईने में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved