21 फरवरी को होगा संभागीय सम्मेलन, पार्टी को मजबूत करने के लिए पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से भी करेंगे संवाद
इन्दौर, संजीव मालवीय ।
कांग्रेस में आंतरिक तौर पर चलने वाली नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी अब खुलकर सामने आ रही है। 21 फरवरी को इंदौर सहित संभाग के 8 जिलों के कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ चुनावी बिगुल फूंकने जा रहे हैं। इस सम्मेलन में मालवा और निमाड़ के बड़े नेता एक मंच पर नजर आएंगे। सम्मेलन को संगठन की मजबूती की तौर पर दर्शाया जा रहा है।
कांग्रेस में पिछले कुछ सालों से कार्यकर्ता सम्मेलन की परंपरा समाप्त हो गई थी। हालांकि चुनाव के पहले इस तरह के सम्मेलन आयोजित किए जाते रहे हैं, लेकिन कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद के तौर पर इस प्रकार के सम्मेलन अब आयोजित किए जा रहे हैं। चुनाव की घोषणा के पहले कांग्रेस प्रदेश के सभी संभागों में कार्यकर्ता सम्मेलन रखना चाह रही है। इसकी शुरुआत इंदौर से की जा रही है। इंदौर संभाग के अंतर्गत आने वाले सभी 8 जिलों के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के इस सम्मेलन का आयोजन 21 फरवरी को किया जा रहा है। इसमें कांग्रेस के सहयोगी संगठन युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल और अन्य के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे। दावा किया जा रहा है कि सम्मेलन में 12 से 15 हजार कांग्रेसी शामिल होंगे और इसी हिसाब से स्थान का चयन किया जाना है। अभय प्रशाल भी देखा गया है और दशहरा मैदान पर भी सहमति बन रही है। एक-दो दिन में स्थान का चयन हो जाएगा। सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कार्यकर्ताओं से संवाद भी करेंगे। जाहिर तौर पर कांग्रेस नेता इसे पार्टी को मजबूत करने वाला सम्मेलन बता रहे हंै। सम्मेलन में निगम चुनाव के दावेदारों का शक्ति प्रदर्शन देखने को मिलेगा। इस दौरान संभाग के जिलाध्यक्षों के साथ एक बैठक भी हो सकती है, जिसमें कमलनाथ निकाय चुनावों को लेकर चर्चा करेंगे और कहां-क्या करना है उसको लेकर भी बात करेंगे। एक तरह से निकाय चुनावों के पहले आयोजित होने वाले इस सम्मेलन के माध्यम से पार्टी चुनावी आगाज करने जा रही है।
इस प्रकार के कार्यकर्ता सम्मेलन होते रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष स्वयं ऐसे सम्मेलनों में जाकर संगठन की मजबूती को लेकर कार्यकर्ताओं से बात करते हैं। आने वाले दिनों में सभी संभागों में ये सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं।
-चन्द्रप्रभाष शेखर, उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved