इंजेक्शन पर भाजपा और कांग्रेस के बीच राजनीति गरमाई, आज ठाकरे से बात करेंगे कमलनाथ
विधायक शुक्ला ने इंदौर की समस्या बताई तो कमलनाथ ने दिया आश्वासन
इंदौर। शहर में रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedisvir Injection) की कमी पर राजनीति भी शुरू हो गई है। कल दिनभर कांग्रेस के नेता इसको लेकर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे और शाम को कलेक्टर से भी मिले। वहीं विधायक शुक्ला ने इंजेक्शन की कमी की बात पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) तक पहुंचाई तो उन्होंने महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री ठाकरे (Chief Minister Thackeray) से बात करने के लिए कहा।
कांग्रेस (Congress) और भाजपा के बीच इसको लेकर राजनीति गरमा गई है। भाजपा इस मामले में कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप लगा रही है तो कांग्रेस ने भाजपा सरकार और उसके जनप्रतिनिधियों पर क्राइसिस मैनेजमेंट फेल होने का आरोप लगाया है। इसी कारण शहर में ऑक्सीजन (Oxygen) और इंजेक्शन की कमी आने की बात कही जा रही है। कल शाम को पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma), जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) के साथ कांग्रेसी कलेक्टर से मिले थे। इसके बाद शुक्ला ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से फोन पर बात की और इंदौर की स्थिति से अवगत कराया। शुक्ला ने कहा कि महाराष्ट्र (Maharashtra) में इसका उत्पादन हो रहा है। अगर वहां की सरकार से बात की जाए तो इंजेक्शन मिल सकते हैं। इसके बाद कमलनाथ (Kamal Nath) ने ठाकरे से बात करने का आश्वासन दिया है। शुक्ला ने कहा कि एक-दो दिन में इस पर कोई निर्णय हो जाएगा और महाराष्ट्र की सिप्ला कंपनी से इंजेक्शन की आपूर्ति होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved