छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara) में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) पर आरोप लगाने के दौरान कृषि मंत्री कमल पटेल (Agriculture Minister Kamal Patel) के बोल बिगड़ गए। कमल पटेल ने कहा कि सत्ता गंवाने के बाद कमलनाथ सठिया गए हैं। वे कुछ भी बयान दे रहे हैं। कृषि मंत्री कमल पटेल ने पत्रकारों से बातचीत (press conference) में कहा कि कमलनाथ का बयान सुनकर लगता है कि उनका मानसिक संतुलन (mental balance) ठीक नहीं है।
दरअसल, एक दिन पहले कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर मंच से अधिकारियों को सस्पेंड करने को नौटंकी करार दिया था। जिसके जवाब में कृषि मंत्री का ऐसा बयान सामने आया है। अब कमल पटेल के बयान पर सियासी बवाल मच गया है। गौरतलब हो कि एक दिन पहले पूर्व सीएम कमलनाथ सांसद नकुलनाथ के साथ छिंदवाड़ा पहुंचे थे। दूसरे दिन प्रभारी मंत्री कमल पटेल भी छिंदवाड़ा पहुंचे हैं। जिससे दोनों ही तरफ से बयानबाजी तेज हो रही है। ऐसे में छिंदवाड़ा की राजनीति सुर्खियों में है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved