img-fluid

कमलनाथ को कुर्सी और तिजोरी की ही चिंता रही: सिंधिया

October 08, 2020
ग्वालियर। भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को सुबह ग्वालियर पहुंचे। वे यहां ग्वालियर-चंबल अंचल के चार दिवसीय दौरे पर यहां आए हैं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के साथ कांग्रेस की सरकार ने गद्दारी की है। कमल नाथ को कुर्सी और तिजोरी की ही चिंता रही। जब उनसे ग्वालियर के कामों के लिए कहते थे तो वह साफ कह देते थे कि पैसा नहीं है, लेकिन आज पांच महीने की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने हर ग्वालियर सहित प्रदेश के हर क्षेत्र के लिए योजनाएं दीं। पूरे क्षेत्र में विकास के कार्य फिर से चल पड़े हैं।
 
बता दें कि मप्र की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं। इनमें अधिकांश सीटें ग्वालियर-चम्बल क्षेत्र की हैं। यहां भाजपा के स्टार प्रचार के तौर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया चार दिनों तक जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वे गुरुवार सुबह दिल्ली दिल्ली के ग्वालियर पहुंचे। यहां उनका कार्यकर्ताओं और समर्थकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और शिवराज सरकार की तारीफ की। उन्होंने कहा कि कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि कई लोग ऐसे होते हैं कि जिनके यहां कार्य ले जाओ तो संभव कार्य असंभव हो जाता है और कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिनके पास असंभव काम ले जाओ तो वो भी संभव हो जाता है।
 
इसके बाद सिंधिया मुरैना के लिए रवाना हो गए। वे यहां कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और मुरैना पोलिंग बूथ सम्मेलन में शामिल होकर चुनावी जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। वे चार दिन तक लगातार ग्वालियर-चम्बल क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे।

Share:

संचार की नवीनतम प्रणाली क्यूडीए का उपयोग करने वाला उत्तराखंड बना देश का पहला राज्य

Thu Oct 8 , 2020
देहरादून । मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज संचार की नवीनतम प्रणाली क्यूडीए (क्विक डिप्लोएबल एंटीना) का शुभारम्भ किया। इस तकनीक का उपयोग करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य है। दूरस्थ गांवों के नो सिग्नल एरिया में संचार के लिए एसडीआरएफ द्वारा क्यूडीए स्थापित किया गया है। मुख्यमंत्री ने एसडीएमए, देहरादून उत्तराखंड कन्ट्रोल रूम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved