• img-fluid

    कमलनाथ कहते थे चलो-चलो, खुद ही चले गए

  • October 23, 2021

    • पृथ्वीपुर में जमकर बरसे शिवराज
    • वे जब मुख्यमंत्री बने तो वल्लभ भवन में ही सो गए

    भोपाल। निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र (Prithvipur Assembly Constituency) में उपचुनाव को लेकर चुनावी हलचल अब शबाब पर है। उपचुनाव की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) शुक्रवार को पांचवीं बार इस क्षेत्र में आए तो उनकी इलेक्शन इंजीनियरिंग (Election Engineering)  देखने को मिली। मुख्यमंत्री ने राजनीति के साथ सामाजिक समीकरणों को भी साधने की कोशिश की। उन्होंने कांग्रेस पार्टी और कमलनाथ (Kamalnath) पर जमकर निशाना साधा और फिर एक दलित आदिवासी के घर भोजन करने पहुंचे। शिवराज (Shivraj) ने कहा कि कमलनाथ के मुख्यमंत्री रहते जनप्रतिनिधि उनसे विकास कार्यों की चर्चा करते तो उनका जवाब होता था चलो-चलो। वे पैसे की कमी का रोना रहते थे। लोगों की नाराजगी ऐसी बढ़ी कि उन्हें ही मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़कर जाना पड़ा और बीजेपी फिर से सत्ता में आ गई।



    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा है कि कमलनाथ दादा मुख्यमंत्री बनते ही वल्लभ भवन में कंबल ओढ़ के सो गए। उनके पास कोई जाता था तो वह कहते थे ‘चलो चलोÓ। शिवराज ने यह भी कहा कि अब कमलनाथ को इस बात पर भी आपत्ति है कि शिवराज बार-बार क्यों चुनावी क्षेत्र में जा रहे हैं। गरीब लोगों के यहां भोजन क्यों कर रहे हैं और रात्रि विश्राम क्यों कर रहे हैं! शिवराज ने कहा कि ‘अपने लोगों के यहां तो वह बार-बार आएंगे। यह सरकार हटने वाली नहीं गले लगाने वाली सरकार है।Ó

    मैंने ना वेतन रोका ना विकास थमने दिया
    शिवराज ने कहा कि कोरोना काल में आर्थिक स्थिति कमजोर होने पर भी मैंने ना वेतन रोका ना विकास थमने दिया। कल ही मैंने शासकीय सेवकों का डीए बढ़ाकर 20 फीसदी कर दिया और पिछला बकाया भी दो किस्तों में दे रहा हूं। सीएम ने कहा कि हमने गरीब बहनों के लिए योजना शुरू की थी कि बेटा बेटी के जन्म से पहले 4 हजार और जन्म के बाद 12 हजार यानी कि कुल 16 हजार रुपए देंगे लेकिन कमलनाथ जी ने इसे बंद कर दिया था। अब हमने इसे दोबारा शुरू किया है। उन्होंने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि वे तो किसानों के बीमा की राशि तक खा गए लेकिन मुख्यमंत्री बनने के तुरंत बाद शिवराज सरकार ने 3100 करोड़ रूपए किसानों के खाते में फसल बीमा योजना के जमा किए। कमलनाथ की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए शिवराज ने कहा कि आंगनबाडिय़ों में मिलने वाले मध्यान्ह भोजन और पोषण आहार की व्यवस्था तक ठेकेदारों के हवाले थी जिसे अब शिवराज सरकार स्व सहायता समूह की बहनों के हवाले करने जा रही है। शिवराज ने यह भी कहा कि उनका लक्ष्य है कि हर महिला, जो स्व सहायता समूह से जुड़ी हुई है, कम से कम 10000 रूपये महीने की आमदनी कर सकें। कमलनाथ सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होने कहा कि चाहे संबल योजना हो या गरीबों के कफन का मामला, कमलनाथ और कांग्रेस सरकार ने गरीबों का शोषण करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

    Share:

    मार्च 2022 तक हफ्ते में पांच दिन ही करेंगे काम कर्मचारी

    Sat Oct 23 , 2021
    मप्र के सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अभी सरकारी कार्यालय (Government Office) केवल पांच दिन ही खुलेंगे। सरकार के नए आदेश के बाद कयासों पर विराम लग गया है। इससे पहले सरकार के आदेश में केवल 31 अक्टूबर तक ही सरकारी कर्मचारियों को हफ्ते में पांच दिन काम करने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved