भोपाल। जी20 शिखऱ सम्मेलन (g20 summit) के आयोजन को लेकर सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) बहुत उत्साहित हैं लेकिन इसको लेकर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अलग तरह की राजनीति शुरू हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) ने दिल्ली में आयोजित जी20 के बहाने प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh) सरकार को घेरा है. पूर्व सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि दिल्ली में जी20 चल रहा है, लेकिन प्रदेश में शिवराज सरकार के घोटालों से भरपूर जी18 चल रहा है. [relpsot]
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा, ”दिल्ली में जी-20 हुआ, पर मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार के राज में जी18 चल रहा है, एमपी में बीजेपी के कुशासन के साल तो पूरे हो गए 18, और राज तो घोटालों (जी) का ही चल रहा है. 225 महीने की सरकार में 225 से ज्यादा तो महाघोटाले हो गए, और छोटे छोटालों की तो गिनती नहीं है. शिवराज सरकार का जी-18, घोटालों (जी) से भरपूर 18 साल हो गए हैं.”
इधर दिल्ली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व है. इस शिखर सम्मेलन में राज्य की हस्तशिल्प और जनजातीय कलाकतिृतियों की विस्तृत श्रंखला का किया प्रदर्शन किया जा रहा है. मध्य प्रदेश पेवेलियन में प्रदेश के ‘एक जिला,एक उत्पाद’ के अंतर्गत प्रसिद्ध और लोकप्रिय शिल्प का भी प्रदर्शन किया गया. पेवेलियन में चंदेरी साड़ी, महेश्वरी साड़ी, बाघ और बुटिक प्रिंट, सीधी की दरियां, लौह शिल्प और मेटल की कलाकृतियां, गोंड पेंटिंग्स, जूट से निर्मित कैरी बैग्स, फाइल कवर्स, लेदर बैग्स, बांस चटाई, जरी वर्क इत्यादि के प्रदर्शन और बिक्री की व्यवस्था की गई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved