• img-fluid

    भाजपा के रिपोर्ट कार्ड पर कमलनाथ ने साधा निशाना, बोले- झूठे कामों के बजाए असली करतूतों का हिसाब दें

  • August 20, 2023

    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव (assembly elections) से पहले भाजपा (BJP) अपने कामों को रिपोर्ट कार्ड (Report Card) जारी कर रही है। इस पर पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamalnath) ने निशाना साधा है। कमलनाथ ने भाजपा के रिपोर्ट कार्ड पर तंज कसते हुए कहा कि झूठे कामों के बजाए असली करतूतों का हिसाब दें। बता दें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार के साढ़े 18 साल के काम का रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे। इसे गरीब कल्याण का महाअभियान नाम दिया है।

    पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने रविवार को सोशल मीडिया पर लिखा कि सुना है, आज भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश में किए गए कामों का हिसाब देने वाली है। लेकिन जनता चाहती है कि झूठे कामों का हिसाब देने के बजाय असली करतूतों का हिसाब दिया जाए।


    पूर्व सीएम ने लिखा कि 50% कमीशन राज चलाने वाली भाजपा अपने हिसाब पत्र में जनता को बताए इन्वेस्टर सम्मिट का हिसाब। 33 लाख करोड़ की निवेश घोषणाओं का हिसाब।

    महिला अपराध में नंबर 1 रहने का हिसाब। बाल अपराध में नंबर 1 होने का हिसाब, बुजुर्ग अपराध में नंबर 2 होने का हिसाब। आदिवासी अत्याचार में नंबर 1 होने का हिसाब, दलित अत्याचार का हिसाब। साढ़े तीन लाख करोड़ के कर्ज का हिसाब। घोटालों का हिसाब। 50% कमीशन का हिसाब। 25000 घोषणाओं का हिसाब। बेरोजगारी का हिसाब। महंगाई का हिसाब। किसान के कर्जदार होने का हिसाब। ओबीसी के साथ अन्याय का हिसाब। गरीबों को अनाज न मिलने का हिसाब। बदहाल शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था का हिसाब।

    Share:

    आज निगम का अमला पूरे दल-बल के साथ मध्य क्षेत्र के बाजारों में होगा तैनात

    Sun Aug 20 , 2023
    सडक़ और फुटपाथ किनारे नहीं लगने देंगे दुकानें, महिला बाउंसर भी तैनात रहेंगी इन्दौर। मध्य क्षेत्र के कई बाजारों में सडक़ किनारे और फुटपाथ पर लगने वाली दुकानों को रोकने के लिए निगम का अमला दो, तीन दिनों से सक्रिय है और आज रविवार को कई बाजारों में सडक़ पर दुकानें लगती हैं, जिसे रोकने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved