• img-fluid

    छिंदवाड़ा में मिली हार से चौंक गए कमलनाथ? कहा- ऐसे परिणाम…

  • June 05, 2024

    छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इस बार बीजेपी ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया. जहां पिछले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में कांग्रेस ने अपना गढ़ छिंदवाड़ा (Chhindwara) बचा लिया था, वहीं इस बार बीजेपी ने छिंदवाड़ा पर भी अपना कब्जा जमाया है. वहीं छिंदवाड़ा में मिली हार पर अब कमलनाथ का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हम भले ही हार गए लेकिन यहां की जनता से रिश्ता बना रहेगा.

    छिंदवाड़ा में कमलनाथ ने कहा, ” मैं यहां सभी का धन्यवाद करने आया हूं. हमारा संबंध हमेशा बना रहेगा. छिंदवाड़ा से मैं विदाई स्वीकार करता हूं, लेकिन आपसे पारिवारिक रिश्ता हमेशा बरकरार रहेगा. हम सब मिलकर एक बार फिर कांग्रेस का झंडा बुलंद करेंगे और इसे मजबूत करने की दिशा में काम करेंगे. कमलनाथ ने कहा, “ये चुनाव अंत नहीं एक शुरुआत है. ये शुरुआत है कि हम खुद समीक्षा करें कि ये क्या हुआ. ऐसे परिणाम आएंगे ऐसा किसी ने नहीं कहा था, लेकिन रिजल्ट सबके सामने है.”


    पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, “आज में यहां ये बताने के लिए आया हूं कि आपसे मेरा अटूट रिश्ता कायम रहेगा. मैंने पिछले 45 साल में छिंदवाड़ा को पहचान दिलाने का काम किया है. यहां 90 फीसदी लोग गरीबी रेखा से ऊपर हैं.” बता दें कि लोकसभा चुनाव में इस बार बीजेपी ने कांग्रेस को मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों पर मात दी है. पिछली बार छिंदवाड़ा को छोड़कर बीजेपी ने 28 सीटें जीती थीं लेकिन इस बार छिंदवाड़ा पर भी बीजेपी का ही कब्जा हो गया है.

    Share:

    13 साल बाद अब संसद में मिलेंगे कंगना और चिराग, एक ही फिल्म के रह चुके है हीरो-हीरोइन

    Wed Jun 5 , 2024
    नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम (Loksabha Election 2024 Result) 4 जून को आ चुके हैं. इन चुनावों को लेकर फिल्मी गलियारों में भी काफी हलचल रही. कई शोबिज सितारे चुनावी मैदान में उतरे थे. हेमा मालिनी, कंगना रनौत (Hema Malini, Kangana Ranaut) सहित अरुण गोविल ने अपनी सीट से बड़ी जीत दर्ज की. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved