इन्दौर। प्रदेशभर से आ रही चुनावी झड़प और कांगे्रसियों पर एकतरफा कार्रवाई की शिकायत को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (kamalnath) ने कल सख्त लहजे में एक बयान जारी कर कहा कि जिन अधिकारियों (officers) ने चुनाव (election) में गड़बड़ी की है उनका इंसाफ (justice) 15 महीने बाद होगा। सभी जिला कांग्रेस अध्यक्षों को उन्होंने एक पत्र भेजकर कहा है कि वे उनके साथ हुई ज्यादाती या चुनाव में गड़बड़ी की शिकायत प्रदेश कां्रेस कार्यालय में जेपी धनोपिया को उनके मोबाइल नंबर पर नोट कराएं या फिर उनके व्हाट्सएप नंबर पर भेजें। कमलनाथ ने स्वयं सभी जिलाध्यक्षों से कहा कि पंचायत, निगम चुनाव में अधिकारियों ने पद का दुरुपयोग किया और खुलकर भाजपा के लोगों की मदद की। इनका इंसाफ 15 महीने बाद जब हमारी सरकार आएगी, तब किया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस को लोगों का समर्थन मिल रहा है और इससे भाजपाई बौखला गए हैं। इसी कारण वे प्रशासन पर दबाव बनाकर झूठे मुकदमे दर्ज करा रहे हैं। कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने बताया कि इंदौर की घटनाओं की जानकारी भी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय को भेजी गई है।
सलूजा फिर बने नाथ के मीडिया समन्वयक
एक महीने पहले ही मीडिया विभाग से इ्स्तीफा देने वाले कांग्रेस प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा को फिर से कमलनाथ का मीडिया समन्वयक बनाया गया है। उनकी नियुक्ति कर फिर कर दी गई। सलूजा को मीडिया विभाग का उपाध्यक्ष भी बनाया गया है। कल से ही उन्होंने अपना कार्यभार भी ग्रहण कर लिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved