मंदसौर। पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ (Congress Committee President Kamal Nath) ने मंदसौर गांधी चौराहा पर एक किसान सम्मेलन (farmers conference) को संबोधित कर केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की सरकार को आड़े हाथों लिया । लंबे समय बाद मंदसौर (Mandsaur) पहुंचे कमलनाथ को सुनने हजारो की संख्या में लोग पहुंचे थे।
पूर्व मुख्यमंत्री ने शनिवार को भगवान पशुपतिनाथ की जयकारे के साथ सभा को संबोधित करते हुये कहा कि भारत विविधताओ का देश है। अनेक धर्म, सैकडो बोलिया एवं हजारो जातियो वाला हमारा देश एक झंडे के तले एक है। देश के युवाओ को हमारी संस्कृति को समझना होगा। हमने प्रदेश में पंद्रह साल बाद सरकार आयी। हमे महिला अपराध, कुपोषण, अपराध में नंबर वन प्रदेश मिला था। इस बदहाल प्रदेश को बदलने की शुरूआत हमने की।
उन्होने किसान सम्मेलन में कर्जमाफी का जिक्र करते हुये कहा कि शिवराज सरकार जनता में झूठ बोलती है, लेकिन सदन में स्वीकार करना पड़ा। हमारी सरकार ने मंदसौर जिले के एक लाख एक हजार किसानो का ढाई सौ करोड का कर्जा माफ किया है। हम जानने है कि जब किसान की जेब में पैसा आयेगा तो एक किराना दुकान चलेगी। अन्य व्यवसाय चलेगें। अच्छे स्कूल एवं कॉलेज में बच्चे पढेगे। कमलनाथ ने बाढ के दौरान मंदसौर, नीमच जिले में बिना सर्वे के दिये मुआवजे का जिक्र करते हुये कहा कि हमने बिना किसी पटवारी के सर्वे के मुआवजा दिया। मैंने हेलिकॉप्टर से देखा और मुआवजा जारी कर दिया। मंदसौर, नीमच जिले को बिना सर्वे के लगभग तीन सौ करोड का मुआवजा देने का कार्य हुआ।
मंदसौर में बहुप्रतिक्षित मेडिकल कॉलेज के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा सरकारो द्वारा हो रही देरी एवं अन्य कारणो पर कहा कि शिवराजसिंह सिर्फ घोषणाये करना जानते है। पुरे प्रदेश में उन्होने अपने कार्यकाल में 22 हजार से अधिक झूठी घोषणाये की है, मेडिकल कॉलेज भी मेरी ही सरकार मंदसौर जिले में बनायेगी शिवराज सरकार से यह होने वाला नही है। कमलनाथ ने सभा के दौरान कहा कि मुझे पंद्रह माह की सरकार मिली जिसमें आदर्श आचार संहिता एवं अन्य समय निकाल दो तो साढे ग्यारह माह की सरकार में बिना कोई घोषणा के कार्य हुआ है।
भगवान श्री पशुपतिनाथजी के किये दर्शन
सभा के पहले पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने भगवान श्री पशुपतिनाथजी के दर्शन किये। जिला कांग्रेस अध्यक्ष नवकृष्ण पाटील व अन्य कांग्रेसजनो के साथ बाबा भोलेनाथ के दर्शन कर सुख एवं समृध्दि की कामना की।
इस अअवसर पर सभा में पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन, मंदसौर जिला प्रभारी बटुशंकर जोशी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष नवकृष्ण पाटील, सहित अन्य वरिष्ठ नेतागण उपस्थित थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved