इंदौर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित की गई जूम मीटिंग में कल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भडक़ उठे। उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के बीच में कहा कि मध्यप्रदेश में तो मुझे गाली बकने वालों को पद दिए जा रहे हैं। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान का समापन इंदौर जिले के महू क्षेत्र में होना है। यह स्थान संविधान निर्माता बाबा साहब आंबेडकर का जन्म स्थान है। इस अभियान के समापन के अवसर पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े सहित देशभर के सभी प्रमुख कांग्रेस नेता महू पहुंच रहे हैं।
इन सभी नेताओं की मौजूदगी में इस मौके पर विशाल रैली आयोजित करने की योजना बनाई गई है। इस रैली को सफल बनाने और इसमें अधिक से अधिक भीड़ हो सके, यह सुनिश्चित करने के लिए सोमवार को शाम को जूम ऐप पर ऑनलाइन मीटिंग रखी गई थी। सूत्रों के अनुसार इस ऑनलाइन मीटिंग में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अधिकांश पदाधिकारी और देशभर के कांग्रेस के प्रमुख नेता शामिल हुए। इस मीटिंग में राहुल गांधी की यात्रा और उस मौके पर आयोजित की जाने वाली रैली के बारे में जब चर्चा चल रही थी, उस चर्चा के बीच मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का गुस्सा जुबान पर आ गया।
कमलनाथ ने थोड़े से तीखे स्वर में कहा कि मध्यप्रदेश में तो मुझे गाली बकने वाले लोगों को कांग्रेस में पद दिया जा रहा है। ध्यान रहे कि पिछले दिनों मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग का प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा पुनर्गठन किया गया था। इस मीडिया विभाग के पुनर्गठन में कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह के साथ ही विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के समर्थकों को शामिल नहीं किया गया था। इसके साथ ही कमलनाथ को लेकर गलत शब्द कहने वाले नेताओं को पद देे दिया गया था। इस स्थिति के कारण हंगामा मच गया था, जिसके चलते कुछ ही घंटे बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मीडिया विभाग के पुनर्गठन की सूची को लंबित कर दिया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved