img-fluid

कमलनाथ भोपाल लौटे, इंदौर कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर अगले सप्ताह बैठक संभव

April 16, 2023

बाकलीवाल को उम्मीद जागी, गोलू-बागड़ी भी नहीं छोड़ रहे पीछा, नए नाम को लेकर भी चर्चा
इन्दौर।  तीन महीने से खाली पड़े इंदौर ( Indore) शहर कांग्रेस (Congress) के अध्यक्ष (President) पद को लेकर अब निर्णय होने की आस जागी है। कमलनाथ (Kamal Nath) दिल्ली में थे और दो दिन से आम्बेडकर जयंती (Ambedkar Jayanti) के कार्यक्रम में लगे थे। अब वे भोपाल पहुंच चुके हैं और जल्द ही इंदौर के अध्यक्ष के संबंध में बैठक कर नाम की घोषणा कर सकते हैं। इसके साथ ही खंडवा के अध्यक्ष का नाम भी घोषित किया जा सकता है।


होल्ड किए गए अरविन्द बागड़ी (Arvind Bagdi) अभी भी दावेदारों की सूची में बने हुए हैं। वे मानकर चल रहे हैं कि उनके नाम को लेकर फिर से घोषणा कर दी जाएगी, जबकि विरोधी लगातार उनके पीछे लगे हुए हैं। दूसरा नाम गोलू अग्रिहोत्री (Golu Agnihotri) का है, जिन्होंने कांग्रेस के युवा नेताओं के मार्फत भोपाल और दिल्ली तक लॉबिंग कर रखी है। उनके लिए तो नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे (Chintu Chokse) पार्षदों और कुछ नेताओं को विमान से लेकर दिल्ली जाकर समर्थन दे चुके हैं, वहीं आम्बेडकर जयंती पर महू आए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के ईर्द-गिर्द विनय बाकलीवाल (Vinay Bakliwal) मंडराते रहे और जब तक वे महू से रवाना नहीं हो गए, तब तक वे साये की तरह उनके साथ ही रहे। बाकलीवाल अपने नाम को रिपीट मानकर चल रहे हैं। उन्होंने कहना भी शुरू कर दिया है कि कमलनाथ उनके नाम पर राजी है और जल्द ही इसकी घोषणा हो जाएगी। हालांकि सूत्र कह रहे हैं कि किसी दूसरे नाम पर भी कांग्रेस विचार कर सकती है और दो कार्यकारी अध्यक्ष बना सकती है। उधर दूसरी ओर कमलनाथ इस मसले पर दिल्ली में प्रदेश के संगठन प्रभारी जे.पी. अग्रवाल से मिल चुके हैंं और अगले सप्ताह भोपाल में अध्यक्ष के मुद्दे पर बैठक होने के आसार है। कमलनाथ ने इंदौर के विधायक संजय शुक्ला और विशाल पटेल से भी इस विषय में चर्चा कर ली है। अगर इंदौर का नाम अगले सप्ताह घोषित हो जाता है तो फिर खंडवा जिलाध्यक्ष के नाम पर भी मोहर लगने की संभावना है। चूंकि प्रदेश कांग्रेस ने भी चुनावी तैयारियां शुरू कर दी है और अब निचले स्तर पर बैठकों का दौर तथा संगठन की गतिविधियां शुरू करना है, लेकिन तीन महीने से अध्यक्ष नहीं होने के कारण इंदौर जैसे शहर में कांग्रेस की गतिविधियां ठप पड़ी है और उसका नुकसान शहर कांग्रेस को चुनाव की तैयारियों में पिछडऩे के रूप में उठाना पड़ रहा है। फिलहाल एक नंबर, देपालपुर और राऊ विधानसभा के विधायक जरूर सक्रिय हैं।

Share:

मल्टीमॉडल हब में और देरी अब तक नहीं मिली जमीन

Sun Apr 16 , 2023
हब बनाने वाली कंपनी का चुनाव हो गया, लेकिन काम देरी से शुरू होगा इन्दौर (Indore)। पीथमपुर (Pithampur) में भारतमाला परियोजना के तहत बनने वाले मल्टीमॉडल हब का निर्माण शुरू होने में अभी कम से कम महीनेभर का वक्त और लगेगा। फरवरी में अफसरों ने उम्मीद जताई थी कि महीनेभर में हब के लिए जमीन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved