जबलपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में चुनाव का माहौल है और फिर फिर वीडियो वॉर (Video War) शुरू हो गया है. विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में तो अभी डेढ़ साल बाकी है लेकिन पंचायत चुनाव (Panchayat Election) की हलचल के बीच कांग्रेस (Congress) की तरफ से इसकी शुरुआत हो गयी है. पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamalnath) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें उन्हें सुपर हीरो दिखाते हुए ये दिखाया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में अन्याय-अत्याचार हो रहे हैं और कमलनाथ उसका अंत करेंगे।
मध्य प्रदेश में एक बार फिर राजनीतिक पार्टियों के बीच वीडियो वॉर शुरू हो गया है। इस बार कांग्रेस की ओर से कमलनाथ को सुपर हीरो दर्शाते हुए साउथ की मूवी के एक्शन को एडिट कर प्रदेश सरकार पर हमला बोलने की कोशिश की गई है।
Kamalnath Returns 2023 ,, वायरल वीडियो से गर्माई प्रदेश की सियासत ,,,@OfficeOfKNath @ChouhanShivraj @News18MP pic.twitter.com/1npX9UY98M
— PRATEEK MOHAN AWASTHI (@prateek2663444) January 18, 2022
सुपर हीरो की तरह एक्शन में कमलनाथ
वर्ष 2023 आने और विधानसभा चुनाव होने में भले ही अभी वक्त हो, लेकिन राजनीतिक दल अभी से एक दूसरे पर निशाना साधने से बाज नहीं आ रहे हैं। वीडियो वॉर शुरू हो चुका है। इस बार कांग्रेस ने इसकी शुरुआत करते हुए कमलनाथ रिटर्न्स 2023 नाम से एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की फोटो साउथ की एक बहुचर्चित सुपरहिट मूवी के एक्शन हीरो की जगह एडिट कर दी गयी है। एक्शन सीन में सूबे की सियासत को दर्शाते हुए उसे उखाड़ फेंकने की बात कही जा रही है।
बीजेपी ने कहा कमलनाथ को रोका किसने है…
वीडियो वायरल होते ही चर्चा शुरू हो गयी. जबलपुर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमलनाथ के इस वीडियो पर सवाल उठाए कि क्या कांग्रेस मध्यप्रदेश में हथियारों के दम पर राजनीति करना चाह रही है। क्या कमलनाथ मध्य प्रदेश को अफगानिस्तान समझ रहे हैं। शर्मा के मुताबिक देश के अंदर राजनीति में हथियारों का कोई उयोग नहीं है. यह गांधी का देश है और इस प्रकार का कृत्य किसी भी तरह से स्वीकार नहीं किया जा सकता. जहां तक वीडियो के सारांश में कमलनाथ का जिक्र है, तो इस पर भी उन्होंने तंज कसा और कहा कि वे जब से संगठन के पद पर आए हैं तब से कमलनाथ कमिंग सून सुन रहे हैं. आखिर उन्हें रोका किसने है वह जब चाहें आएं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved