मोदी चमत्कार के जनक : शिवसेना
मुंबई। अपने मुखपत्र सामना (Samana) में शिवसेना (Shiv Sena) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें चमत्कार का जनक बताया, साथ ही मध्यप्रदेश में हार के लिए कमलनाथ को जिम्मेदार बताया। सामना के माध्यम से शिवसेना ने कहा कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का शासन था। वहां एंटीइंकम्बेंसी की वजह से कांग्रेस हारी, जबकि भाजपा के राज्य मध्यप्रदेश में उसी एंटीइंकम्बेंसी का फटका क्यों नहीं लग रहा है इस पर विचार होना चाहिए। हालांकि इसमें कांग्रेस के कमलनाथ का भी बड़ा योगदान है। ये महाशय सुबह 10 बजे प्रचार के लिए बाहर निकलते थे, दोपहर एक बजे छिंदवाड़ा में ही कोई जनसभा करके घर लौट जाते थे, लेकिन शिवराज एक दिन में 15-15 सभाएं करके माहौल में जोश पैदा करते रहते थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved