img-fluid

कमलनाथ ने दिया इस्तीफा, जीतू पटवारी बने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष

December 16, 2023

भोपाल: कांग्रेस आलाकमान (congress high command) ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ (Madhya Pradesh and Chhattisgarh) के प्रदेश अध्यक्ष बदल दिए हैं. दोनों राज्यों में पार्टी की करारी हार हुई है. सबसे बड़ा झटका कमलनाथ (Kamalnath) को लगा है. उन्हें प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया है. पिछले कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी कमलनाथ से मध्य प्रदेश की कमान वापस ले सकती है. कांग्रेस ने कमलनाथ को हटाकर जीतू पटवारी (jeetu patwari) को कांग्रेस की कमान सौंपी है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress National President Mallikarjun Kharge) ने तत्काल प्रभाव से जीतू पटवारी को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया (Jitu Patwari appointed president of MP Congress) है.

एक बयान जारी कर पार्टी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने तत्काल प्रभाव से जीतू पटवारी को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है. साथ ही कहा कि पार्टी कमलनाथ के योगदान की सराहना करती है. राऊ सीट से मौजूदा विधायक पटवारी मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रचार समिति के सह-अध्यक्ष थे. 2018 में उन्होंने राऊ से दूसरी बार चुनाव जीता. जीतू पटवारी OBC वर्ग से आते हैं.

कमलनाथ की जगह जीतू पटवारी बने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष


कांग्रेस ने उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष बनाया है. वह आदिवासी वर्ग से आते हैं. बीजेपी के बाद कांग्रेस ने भी जातिगत समीकरण साधे हैं. हेमंत कटारे को उप नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है. वहीं, कांग्रेस ने दीपक बैज को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है. पार्टी ने चरण दास महंत को तत्काल प्रभाव से छत्तीसगढ़ के सीएलपी नेता के रूप में नियुक्त किया.

Share:

PM मोदी ने 5 राज्यों के लिए 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' को दिखाई हरी झंडी

Sat Dec 16 , 2023
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार को तेलंगाना, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मिजोरम (Telangana, Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Rajasthan and Mizoram) में विकसित भारत संकल्प यात्रा (Developed India Sankalp Yatra) को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत (Conversation […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved