भोपाल । मध्य प्रदेश (MP) के नेता प्रतिपक्ष पद (Post of Leader of Opposition) से पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ (Kamal Nath) ने इस्तीफा दे दिया है (Resigns), उनके स्थान पर गोविंद सिंह (Govind Singh) को यह जिम्मेदारी (Responsibility) सौंपी है (Is Assigned)।
ज्ञात हो कि कमल नाथ के पास विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और प्रदेशाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी है। दो में से एक पद छोड़ने का कमल नाथ काफी पहले ही मन बना चुके थे, मगर पार्टी उन्हें दोनों पदों पर काम करने के लिए कह रही थी।
गुरुवार को पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कमल नाथ का नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और उनके स्थान पर वरिष्ठ सदस्य डा गोविंद सिंह को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है।
कमल नाथ पिछले कुछ दिनों से भाजपा के निशाने पर हैं और भाजपा लगातार उनकी जिम्मेदारियों को लेकर सवाल उठाती रही है। आरोप यही लगता था कि सभी पद कमल नाथ के पास हैं। अब कमल नाथ के पास सिर्फ प्रदेशाध्यक्ष का ही पद रह गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved