• img-fluid

    कमलनाथ ने ट्विटर से हटाया नेता प्रतिपक्ष का पद, कई नेता लग गए दौड़ में

  • August 07, 2021


    मालवा-निमाड़ क्षेत्र से पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा का नाम भी दावेदारों में
    इंदौर।  कल अचानक ट्विटर अकाउंट (Twitter account) से पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Congress President Kamal Nath)  द्वारा अपने पदों में से नेता प्रतिपक्ष (Leader of the Opposition) का हटा लेने के बाद कांग्रेस की राजनीति में गर्मी आ गई। हालांकि कमलनाथ और न ही कांग्रेस की ओर से इस बारे में कोई अधिकृत बयान जारी किया है, लेकिन भाजपा नेताओं ने इसको लेकर कल सोशल मीडिया (social media)  पर ट्रोल किया कि प्रदेश को नया नेता प्रतिपक्ष मिलने वाला है।
    9 अगस्त से विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है और उसके पहले की कमलनाथ द्वारा अपने ट्विटर अकाउंट (Twitter account) से नेता प्रतिपक्ष (Leader of the Opposition) हटाना क्या साबित कर रहा है, इसको लेकर प्रदेश में चर्चाओं का दौर चल रहा है। इस मामले में संगठन प्रभारी चन्द्रप्रभाष शेखर से भी बात करना चाही, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका। भाजपा ने तो ट्रोल कर खूब हमले किए और कहा कि प्रदेश में नया नेता प्रतिपक्ष (Leader of the Opposition) मिलने वाला है। इसके बाद कांग्रेस में अंदर ही अंदर नेता प्रतिपक्ष के दावेदारों को लेकर चर्चा चल पड़ी, जिनमें पूर्वमंत्री और भिंड से विधायक गोविंदसिंह (Govind Singh) का नाम दौड़ में सबसे आगे हैं। नेता प्रतिपक्ष (Leader of the Opposition) के दावेदारों की दौड़ में पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) भी एक बड़ा नाम है। हालांकि कभी उन्होंने सार्वजनिक रूप से इस पद की दावेदारी नहीं की, लेकिन अगर कमलनाथ पद छोड़ते हैं तो सज्जन का दावा मजबूत रहेगा। महेश्वर विधायक और तेजतर्रार छवि वाली पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ (Vijayalakshmi Sadho) भी इस पद के लिए दौड़ में हैं। हालांकि कांग्रेस की ओर से इस संबंध में अधिकृत जानकारी सामने नहीं आई है।

    Share:

    भोपाल में ही रहेगा 3EME सेंटर, सांसद प्रज्ञा ठाकुर की मांग पर राजनाथ सिंह ने दिया आश्वासन

    Sat Aug 7 , 2021
    भोपालः भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर (Sadhvi Pragya Thakur) ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) से मुलाकात की. यह मुलाकात भोपाल (Bhopal) स्थित 3EME सेंटर को शिफ्ट ना करने की मांग को लेकर हुई. जिस पर राजनाथ सिंह ने भी भाजपा सांसद को आश्वासन दिया है और सेंटर को शिफ्ट नहीं करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved