• img-fluid

    धार जिले में कारम बांध प्रभावितों के बीच पहुंचे कमलनाथ

  • August 16, 2022

    भोपाल। प्रदेश में धार जिले के कारम बांध को फोड़कर खाली करने के बाद सियासत शुरू हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ आज सुबह कांग्रेसियों की फौज लेकर धार जिले की धरमपुरी तहसील पहुंच गए हैं। जहां वे कारम बांध फूटने के बाद क्षेत्र में बने हालात का जायदा भी लेंगे। कमलनाथ के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता मौजूद हैं। पूर्व पीसीसी अध्यक्ष अरुण यादव भी वहां पहुंचे हैं। साथ ही कांग्रेस के आदिवासी विधायक भी कमलनाथ के साथ है। कांग्रेस अध्यक्ष उन गांवों का दौरा करेंगे, जिन्हें बांध फूटने की संभावना के चलते प्रशासन ने दो दिन तक खाली कराया था। वे प्रभावितों से चर्चा भी करेंगे।


    राष्ट्रीय अवकाश के दिन सरकार ने बनाई जांच कमेटी
    कारम बांध को फोड़कर पानी निकालने के बाद अभी तक सरकार ने बांध में भ्रष्टाचार को लेकर कोई बयान नहीं दिया है। हालांकि बांध खाली होने के बाद कांग्रेस जरूर हमलावर हेा गई है। कांग्रेसियों के 16 अगस्त को धार पहुंचने के ऐलान के बाद जल संसाधन विभाग ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर जांच कमेटी का गठन कर दिया है। जल संसाधन विभाग के अपर सचिव आशीष कुमार की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय टीम गठित की है। यह समिति 5 दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट सरकार के देगी। समिति निर्माणाधीन कारम बांध के क्षतिग्रस्त होने की परिस्थितयां, कारण एवं जिम्मेदार अधिकारियों के उत्तरदायित्व की जांच करेगी। हालांकि इससे तीन दिन पहले जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने जांच कराने का ऐलान किया था।

    Share:

    प्रदेश में 21 हजार एकड़ पर गरीबों के लिए बनेंगी स्वराज कॉलोनियां

    Tue Aug 16 , 2022
    सरकार ने माफिया के कब्जे से मुक्त कराई है भूमि मुख्यमंत्री का ऐलान प्रत्येक पात्र को मिलेगा शासन की योजनाओं का लाभ प्रदेश के स्थापना दिवस पर एक सप्ताह तक चलेंगी गतिविधियाँ भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य शासन का संकल्प है कि प्रदेश की धरती पर कोई भी परिवार बिना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved