• img-fluid

    कमलनाथ ने उठाए EVM से चुनाव कराने पर सवाल, कहा- कांग्रेस और बीजेपी के EVM अलग-अलग

  • July 06, 2021

    भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ (Former Madhya Pradesh CM Kamal Nath) ने एक बार फिर इवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने ईवीएम से चुनाव कराने की बीजेपी की जिद पर भी प्रश्न खड़े किए। कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी के शासन के ईवीएम अलग-अलग हैं। वे इससे पहले भी कई बार ईवीएम पर सवाल खड़े कर चुके हैं।

    कमलनाथ ने सोमवार को कहा कि EVM ने पूरे देश में शक पैदा किया है। बीजेपी के नेता कहते हैं कि EVM को कांग्रेस लेकर आई थी। यह बात सही, लेकिन उस वक्त EVM में दूसरी चिप और तकनीक होती थी। अब सब बदल दिया गया है।

    कमलनाथ ने ईवीएम से चुनाव कराने की बीजेपी की जिद पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि बीजेपी खुशी से 200 सीटें जीत ले, लेकिन यह समझ नहीं आता कि वह केवल EVM से ही क्यों जीतना चाहती है।

    कमलनाथ इससे पहले भी कई बार ईवीएम पर शक जता चुके हैं। इस साल मार्च में एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा था कि उईवीएम से देश में चुनाव कराने की बीजेपी की जिद क्या है? ईवीएम में कौन सी खुशबू आती है? कमलनाथ ने कहा था कि लोकसभा चुनाव में खुद को बचाने के लिए बीजेपी ने कुछ खास सीटों पर ईवीएम से छेड़छाड़ की थी। राजस्थान में भी बीजेपी पर यही आरोप उन्होंने लगाए थे।

    Share:

    खुलासा-कोरोना मृत्यु दर में दूसरे स्थान पर उत्तराखंड

    Tue Jul 6 , 2021
    देहरादून। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण (global pandemic corona infection) में कमी और मरीजों के ठीक होने की दर देश के अलग-अलग राज्‍यों से रिपोर्ट (Report) सामने आ रही हैं, लेकिन उत्‍तराखंड में मृत्युदर (death rate in uttarakhand) चिंता का विषय बन गया है। बता दें कि हाल ही में कुंभ मेले के दौरान कोविड जांच […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved