भोपाल: मध्य प्रदेश में साल 2023 के अंत में विधानसभा चुनाव (assembly elections) होने वाले है. चुनाव लड़ने के लिए सभी पार्टियों (all parties) के दावेदारों ने अपनी ताकत झोंक दी है. इसी बीच पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamalnath)ने एक और बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा कि टिकट न मिलने से कार्यकर्ताओं को नाराज (Workers angry for not getting tickets) नहीं होना है. क्योंकि कांग्रेस (Congress) सरकार बनने के बाद हर वर्ग को हिस्सेदारी दी जाएगी. अपने बयान में कमलनाथ ने कहा कि हर जाति वर्ग को सरकार बनने के बाद मौका दिया जाएगा. टिकट न मिलने की वजह से कार्यकर्ताओं में नाराजगी नहीं होनी चाहिए. जिसकी ज्यादा जनसंख्या रहेगी उसको विधानसभा में उतनी हिस्सेदारी मिलेगी.
कमलनाथ ने आगे बोलते हुए आरक्षण का भी जिक्र किया और कहा कि जातिगत आरक्षण सामाजिक न्याय है. इसके अलावा कहा कि पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया था लेकिन बीजेपी ने इसे कोर्ट भेज दिया. इसकी वजह से एमपी के पिछड़े लोगों को 27 प्रतिशत आरक्षण नहीं मिल पाया. बता दें कि कमलनाथ ने ये बातें यादव समाज के प्रतिनिधि सम्मेलन में कही. उन्होंने यूपी के पूर्व सीएम स्व. मुलायम सिंह यादव को भी याद किया और कहा वो एक बहुत ही अच्छे इंसान थे. इसके अलावा कहा कि शरद यादव हमारे पड़ोसी थे मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है.
साथ ही साथ कहा कि सुभाष यादव मेरे साथ संसद में थे और उन्होंने संसद के नियम के बारे में हमें बताया था और कहा कि यादव समाज बहुत ही ज्यादा मजबूत है लेकिन कुछ लोग इसे बांटने की कोशिश कर रहे हैं. सम्मेलन के दौरान कांग्रेस नेता अरुण यादव ने नॉन पोटेंशियल लोगों को पार्टी में मौका न दिए जाने की मांग की. जहां पर एक तरफ देखा जा रहा है कि कमलनाथ यादव समाज को साधने की कोशिश में लगे हुए हैं वहीं पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव भी एमपी में अपनी पार्टी को मजबूत करने में लगे हुए हैं. उन्होंने कल कई कार्यक्रमों में शामिल होकर हुंकार भरी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved