• img-fluid

    मीटिंग छोड़ मैदान में उतरे कमलनाथ

  • September 14, 2020

    • 40 साल की राजनीति में पहली बार कर रहे ऐसे प्रचार

    भोपाल। उपचुनाव के दिन जैसे जैसे नजदीक आ रहे हैं। राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ती जा रही है। प्रदेश की सत्ता से हाथ धो लेने वाले कमलनाथ इस बार लीग से हटकर रणनीति करते नजर आ रहे हैं। यानी कॉन्फ्रेंस हॉल और राउंड टेबल की पॉलिटिक्स करने वाले कमलनाथ अब जमीनी प्रचार करते देखे जा रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने जहां 12 सितंबर को आगर जिले में पार्टी प्रचार के लिए गए थे, इसी कड़ी में 13 सितंबर को उनका दौरा इंदौर की सांवेर विधानसभा क्षेत्र में था। यहां वो लोगों से उपचुनाव में पार्टी को जीत दिलाने की मांग करते नजर आए।
    कमलनाथ अपने हेलीकॉप्टर से सांवेर विधानसभा क्षेत्र में दौरे पर पहुंचे। उनका हेलीपैड एक खेत में बनाया गया था। हेलीपैड और कार के बीच एक खेत पड़ा था, बाढ़ में जिसकी फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई थी। कमलनाथ ने रुककर बर्बाद हुई फसल का मुआयना किया। साथ ही, किसान को सरकार की ओर हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। हालांकि, कमलनाथ किसान के खेत में नहीं गए, बल्कि खराब हुई फसल तोड़कर रास्ते में ही उन्हें दिखाई गई थी।

    लीक से हटकर राजनीति
    अपने 40 साल के राजनीतिक सफर के दौरान कमलनाथ की पहचान गांव-गांव वाले या पांव-पांव वाले नेता के रूप में कभी भी नहीं रही। राजनीति में कदम रखते ही कमलनाथ को इंदिरा गांधी का आशीर्वाद मिल गया था, इसलिए कमलनाथ ने अपने अब तक के राजनीति सफर में फाइव स्टार पॉलिटिक्स ही की और इसी से उनकी पहचान है। दिल्ली में जब कांग्रेस पार्टी के पास कुछ खास नहीं बचा तो 2018 में मध्य प्रदेश की राजनीति करने आ गए। अब अपनी आदत के विरुद्ध खेतों में उतरकर सत्ता का रास्ता देख रहे हैं।

    Share:

    पन्ना: सात गांवों में पेयजल आपूर्ति के लिए पौने दो करोड़ की जल संरचनाओं की स्वीकृति

    Mon Sep 14 , 2020
    भोपाल । पन्ना जिले के 7 ग्रामों में पेयजल आपूर्ति के लिये एक करोड़ 68 लाख 58 हजार लागत की जल संरचनाओं के लिए स्वीकृति लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जारी कर दी गई है। जल संरचनाओं का निर्माण अगले तीन माह की अवधि में किया जाना है।   जनसम्पर्क अधिकारी समर चौहान ने सोमवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved