• img-fluid

    विधानसभा चुनाव के लिए कमलनाथ ने लांच किया कांग्रेस के कैंपेन का पोस्टर

  • July 01, 2023

    भोपाल। भोपाल (Bhopal) में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने शनिवार को मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 (MP Assembly Election 2023) के मद्देनजर कांग्रेस के कैंपेन का पोस्टर (Congress campaign poster) लांच किया। कैंपेन की थीम रखी गई है- खुशहाली लाने वाली, कांग्रेस है आने वाली।कैंपेन के पोस्टर भोपाल सहित प्रदेश के अलग-अलग शहरों में लगाए गए हैं। पोस्टर पर पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ की फोटो लगाई गई है और कांग्रेस की पांच घोषणाओं का उल्लेख किया गया है। पोस्टर में कांग्रेस कैंपेन के जरिए खुशहाल मध्यप्रदेश बनाने का संकल्प लेती दिख रही है।

    इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी के पास एक एजेंडा बचा है कि कमलनाथ के खिलाफ दुष्प्रचार करो। आज वे कहते हैं कि कमलनाथ भ्रष्ट है। एक सबूत दिखा दें, सरकार आपकी है कोई कार्रवाई क्यों नहीं की। उन्होंने कहा कि कल जेपी नड्डा ने कहा कि हमने पीएम आवास लौटा दिए। एकदम झूठ है। कहते हैं कि हमने भावांतर योजना बंद कर दीं। वे बताएं अभी एमपी में क्या यह योजना चल रही है। कमलनाथ ने आगे कहा कि आज पीएम आ रहे हैं। वे सीएम से पूछें कि आदिवासी अत्याचार में एमपी नंबर एक क्यों है। उनकी इतनी हालत खराब क्यों है। सीएम खुद तो झूठ बोलते ही हैं, अब केंद्रीय नेतृत्व से भी झूठ बुलवाने का काम सीएम कर रहे हैं।


    आदिवासियों पर बीजेपी के फोकस करने पर उन्होंने कहा कि कितना भी फोकस कर लें, लेकिन कोई फायदा नहीं होगा। जितने अपराध सामने आते हैं वह महज बीस फीसदी है। असली सच तो सामने आ ही नहीं पाता है। उन्होंने फूल सिंह बरैया के बयान पर कहा कि वह इस तरह के बयानों का कभी समर्थन नहीं करते हैं। उन्होंने जोश में बोल दिया होगा, लेकिन सच है कि दतिया की जनता परेशान है। लेकिन मैं इस तरह के बयानों का समर्थन नहीं करता। गौ सेवकों के सम्मेलन पर कहा कि हमने दिखाने के लिए कोई काम नहीं करते हैं, हम करने में विश्वास करते हैं। 15 महीने की सरकार में एक हजार गौ शालाएं बनाईं। मैं खुद छिंदवाड़ा के घर में गाय पालते हूं। इसीलिए नहीं कि हमें किसी को दिखाना है, बल्कि मेरी आस्था है।

    मौजूदा वक्त काफी चर्चित मुद्दा यूनिफॉर्म सिविल कोड यानी समान नागरिक संहिता (UCC) पर कमलनाथ ने कहा कि UCC पर बयान देना जल्दबाजी होगी। हमें तो आदिवासियों की भी चिंता करानी है। तमाम वर्गों की चिंता करनी है। आम आदमी पार्टी की महारैली पर उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी शहरी तमाशा करती है। आप को गांव में कौन जानता है। वे तो जनता को हेलीकॉप्टर देने का भी वादा कर देंगे। लेकिन कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा।

    Share:

    निगम द्वारा संपत्ति कर वसूली में बनाया नया रिकॉर्ड

    Sat Jul 1 , 2023
    इंदौर (Indore)। नगर निगम (Municipal council) के राजस्व अमले (revenue staff) द्वारा वित्तीय वर्ष 2023- 24 की शुरुआत के प्रथम तीन माह में 1अप्रैल से 30 जून तक 1,44,000 करदाताओं से 147 करोड रुपए की रेकॉर्ड संपत्ति कर राशि की वसूली (recovery of record property tax amount) की गई। गत वर्ष 30 जून तक 1,00,800 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved