• img-fluid

    कमलनाथ 2 दिन छिंदवाड़ा में, लौटने के बाद सीईसी की बैठक होने की संभावना

    September 05, 2023

    दिल्ली में होगी बैठक, जहां विवाद या ज्यादा नाम नहीं वहां की घोषणा पहले
    इन्दौर। पिछले तीन दिनों से भोपाल (Bhopal) में चल रही कांग्रेस (Congress) के टिकट तय करने की कवायद अब समाप्त मानी जा रही है। इसके बाद अब जो कुछ होगा, वह दिल्ली ( Delhi) से ही होगा। कमलनाथ (Kamal Nath) भी कल छिंदवाड़ा (Chhindwara) लौट गए, जहां वे धार्मिक आयोजन करवा रहे हैं और दो दिन तक वे वहीं रहेंगे। उनके लौटने के बाद ही दिल्ली में मीटिंग होगी।


    कल ही कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी में अरुण यादव, राहुलसिंह और सुरेश पचौरी के नाम भी जोड़े गए हैं। तीनों नेता तवज्जो नहीं मिलने से नाराज थे, वहीं केन्द्रीय चुनाव समिति की घोषणा भी कल कर दी गई है, जिसमें प्रदेश से ओमकार मरकाम शामिल किए गए हैं। समिति की बैठक कब होगी, इस बारे में अभी प्रदेश के नेताओं को कोई जानकारी नहीं है, लेकिन कहा जा रहा है कि 10 तारीख के आसपास ये मीटिंग हो सकती है, जिसमें पहली सूची को लेकर विचार-विमर्श होगा। सूत्रों का कहना है कि जहां विवाद या ज्यादा नाम नहीं है अथवा नामों का पैनल नहीं है, वहां के नाम पहले घोषित कर दिए जाएंगे। वर्तमान में कांग्रेस के पास 96 सीट हैं, जिनमें से 40 विधायकों के नाम पहली सूची में आने की संभावना है। सूत्रों का यह भी कहना है कि पार्टी अभी थोड़ा रूकने के पक्ष में हैं और देखना चाह रही है कि दूसरी सूची में भाजपा किन विधानसभा क्षेत्रों के नाम घोषित कर रही है।

    Share:

    नवंबर से बदल जाएगा इंदौर-दुबई उड़ान का समय

    Tue Sep 5 , 2023
    इंदौर, विकाससिंह राठौर। इंदौर से दुबई (Indore to Dubai) के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। नवंबर (November) से इंदौर से दुबई के बीच संचालित होने वाली उड़ान का समय बदलने वाला है। यह उड़ान मौजूदा समय की अपेक्षा दो घंटे पहले आएगी और जाएगी। इससे दुबई जाने वाले यात्रियों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved