इंदौर। उपचुनाव (by-election) का बिगुल बजते ही कांग्रेस (congress) ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है। हालांकि प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (kamalnath) अभी भी देश से बाहर हैं, लेकिन कल उन्होंने अपने विश्वस्त पूर्व मंत्री मुकेश नायक (mukesh nayak) और राजकुमार पटेल (rajkumar patel) को संभाग के खंडवा लोकसभा (loksabha khandwa) की जवाबदारी सौंपी है। नायक को पूरी लोकसभा का प्रभारी तो पटेल को सहप्रभारी बनाया गया है। यही नहीं, कमलनाथ ने उन्हें फोन कर तुरंत खंडवा पहुंचने के आदेश भी दे दिए।
भाजपा (bjp) ने प्रदेश सरकार के मंत्रियों की जवाबदारी वाले जिले में कल फेरबदल किया तो कांग्रेस (congress) भी अब चुनावी मोड में आ गई है। वैसे भाजपा चुनाव प्रचार में कांग्रेस से आगे निकल चुकी है, क्योंकि पिछले एक माह से प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रदेश में नहीं हैं और इसी कारण कांग्रेस की कई गतिविधियां ठप पड़ी हुई हैं। चुनाव की तारीख घोषित होते ही कांगे्रस नेता सक्रिय हुए हैं। संभाग की खंडवा लोकसभा और जोबट विधानसभा सीट पर अब कांग्रेस ने चुनावी बिसात बिछाना शुरू कर दी है। जोबट का चुनाव प्रभारी खरगोन विधायक रवि जोशी को बना रखा है, वहीं खंडवा का संगठन प्रभारी उज्जैन के मनोहर बैरागी को बना रखा है, लेकिन कल ही पूर्व मंत्री और एनएसयूआई (NSUI) तथा युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे मुकेश नायक को खंडवा लोकसभा उपचुनाव का प्रभारी बनाया गया है। नायक प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के नजदीकी और विश्वस्त माने जाते हैं। कल ही कमलनाथ ने नायक को फोन पर उन्हें प्रभारी की जवाबदारी दी और कहा कि वे तुरंत वहां जाकर काम शुरू करें। सहप्रभारी के रूप में पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल को भी खंडवा भेजा जा रहा है। ये सभी विधानसभा और जिला स्तर पर बनाए गए प्रभारियों की बैठक लेकर सीधे कमलनाथ को रिपोर्ट करेंगे। नायक इसके पहले भी अरुण यादव के चुनाव प्रभारी रह चुके हैं, जब यादव ने भाजपा के पूर्व सांसद कृष्णमुरारी मोघे को हराया था। खंडवा विधानसभा के राजनीतिक समीकरण और क्षेत्र की जानकारी होने के कारण उन्हें यह जवाबदारी सौंपी गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved