• img-fluid

    पटवारी के ऑफिस से कमलनाथ ने निकलवाई थी कार्यकारी अध्यक्ष की नेमप्लेट, अब अध्यक्ष की लगी

  • December 21, 2023

    लोकसभा चुनाव तक पुरानी टीम से ही काम चलाएंगे नए कांग्रेस अध्यक्ष

    इंदौर। जिस कार्यालय में कमलनाथ ने जीतू पटवारी की कार्यकारी अध्यक्ष की नेम प्लेट निकलवाई थी, उसी कार्यालय में कल जीतू पटवारी की प्रदेश अध्यक्ष वाली प्लेट लग गई। पटवारी कल अपने कार्यालय में बैठे रहे और शाम को कांग्रेस के विधायकों को भोज भी दिया, जिसमें नई सरकार से हर मुद्दे पर संघर्ष करने को कहा गया।


    जब से जीतू पटवारी को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था, तब से तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने उन्हें तवज्जो नहीं दी और जब मीडिया विभाग के अध्यक्ष पद से जीतू पटवारी को हटाया गया था, तब उनके कार्यकारी अध्यक्ष वाली नेमप्लेट भी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से हटवा दी गई थी। तब से ही कमलनाथ और जीतू पटवारी के बीच बनी नहीं। कई ऐसे मौके भी आए, जब वे कार्यकारी अध्यक्ष के मामले में आमने-सामने हुए और अब जब जीतू पटवारी प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष बन गए हैं तो कल उनके कार्यालय पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की नेमप्लेट लग ही गई, जो कभी कार्यकारी अध्यक्ष होते हुए निकाली गई थी। हालांकि इस मामले में पटवारी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। दूसरी ओर पटवारी ने हाथोहाथ यह भी घोषणा कर डाली कि अभी वे पुरानी टीम से ही काम चलाएंगे, यानी अभी उनका नई कार्यकारिणी बनाने का मन नहीं है। यूं भी अभी एकदम से नई कार्यकारिणी का गठन किया जाता है तो लोकसभा चुनाव में संगठन की नई बिछात करना होगी और इससे नुकसान ही होगा। अभी जिलाध्यक्षों को भी नहीं बदला जाएगा। हालांकि उन्होंने यह भी इशारा किया कि घर बैठकर पद पर रहने वालों को बदला जा सकता है। कल रात ही नए विधायकों को भी पटवारी ने भोपाल में भोज दिया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी मौजूद रहे, लेकिन कोई वरिष्ठ नेता नहीं था। उन्होंने विधायकों से कहा कि सरकार के हर उस मुद्दे का विरोध करना है जो जनविरोधी हो। हम भले ही संख्या में कम हों, लेकिन सबको साथ रहकर एक सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाना है।

    Share:

    26 को मुख्यमंत्री के रूप में पहली बार इंदौर आएंगे यादव...स्वागत की तैयारियां

    Thu Dec 21 , 2023
    विभागों से काम निकलवाने में लगे जनप्रतिनिधि, स्वागत रैली निकालने पर भी विचार इंदौर। 26 दिसम्बर को प्रस्तावित मुख्यमंत्री (CM) की पहली इंदौर यात्रा (Indore Visit) को लेकर भाजपाइयों ने तैयारी तो शुरू कर दी है, वहीं यह भी पता किया जा रहा कि किस शासकीय विभाग में कोई बड़ा काम पूरा हो चुका है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved