भोपाल। बालाघाट और मंडला में घटिया चावल वितरण पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। जिस पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश संवाद प्रमुख लोकेन्द्र पारासर ने कहा है कि घटिया चावल कमलनाथ सरकार ने ही खरीदा था। उन्होंने ट्वीट पर लिखा कि ‘मंडला, बालाघाट में केंद्र की जांच टीम ने जिस चावल को इंसानों के खाने लायक नहीं पाया है, वह चावल कमलनाथ सरकार ने खरीदा था। हमारी सरकार इस तरह के किसी कार्य को बर्दाश्त नहीं करेगी और इसमें समुचित कार्रवाई की जा रही है। चाहे वे राजनेता हो या अधिकारी, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved