भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (assembly elections) में कांग्रेस टिकट बांटने को लेकर इस बार फूंक-फूंक कर कदम रखने वाली है. कांग्रेस के भावी मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार (chief ministerial candidate) और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) ने कांग्रेस में दिए जाने वाले टिकट को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उनके बयान के बाद अब पूरे मध्य प्रदेश में भावी उम्मीदवार और दावेदार (Prospective Candidates and Contenders) नए-नए जतन कर सकते हैं.
मध्य प्रदेश के देवास जिले के खातेगांव सीट पर आम सभा को संबोधित करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) ने पत्रकारों से बातचीत भी की. उन्होंने कहा कि इस बार टिकट वितरण में काफी ध्यान रखा जाएगा. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि सभी 230 विधानसभा सीटों पर कई मानक पैमाने पर खरा उतरने वाले उम्मीदवारों को ही टिकट दिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि वह या कोई और नेता टिकट को लेकर निर्णय नहीं मिलेगा बल्कि पूरा संगठन टिकट तय करेगा.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से जब पूछा गया कि खातेगांव विधानसभा सीट पर बाहरी प्रत्याशी को उतारने से भी कांग्रेस की हार हुई है. इसके बाद उन्होंने कहा कि सभी विधानसभा सीटों पर स्थानीय उम्मीदवार को लेकर हमेशा से मांग उठती आई है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि स्थानीय उम्मीदवार के साथ-साथ योग्यता को भी ध्यान में रखकर इस बार टिकट वितरण किया जाएगा.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अनुभवी सदस्य, एआईसीसी द्वारा निर्धारित सर्वे टीम, विधानसभा सीटों के प्रभारी और सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्र की जनता जिस नेता का नाम सुजाएगी, उसे कांग्रेस मैदान में उतारेगी. उन्होंने कहा कि कोई एक व्यक्ति या नेता किसी उम्मीदवार का नाम तय नहीं करेगा बल्कि पूरा संगठन बैठकर विचार करेगा. कमलनाथ ने यह भी बताया कि पहले ही प्रत्याशियों को बता दिया जाएगा कि उन्हें टिकट मिलने वाला है, इसलिए वे अपनी तैयारी शुरू कर दें.
कमलनाथ ने बताया कि मध्य प्रदेश की कई ऐसी विधानसभा सीटें हैं जहां पर कई उम्मीदवार दावा कर रहे हैं. उन्होंने उदाहरण देते हुएबताया कि एक ही विधानसभा सीट पर 21 दावेदार हैं. कमलनाथ ने यह भी कहा कि उनके पास कई नेताओं के रोज बायोडाटा पहुंचते हैं, जिन्हें वे अपने पास रख लेते हैं. इसके बाद वे यह आकलन करते हैं कि उक्त नेता अपने क्षेत्र से कांग्रेस को कितनी बार जीता कर लाए हैं? अगर वे अपने इलाके से कांग्रेस को नहीं जिता सकते हैं तो फिर खुद कैसे जीत पाएंगे ? इन सब मुद्दों पर विचार करने के बाद ही इस बार टिकट दिया जाएगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved