• img-fluid

    कमलनाथ ने 144 प्रत्याशियों की पहली सूची पर दिया बड़ा बयान, कहा- सभी को टिकट…

  • October 16, 2023

    भोपाल: कांग्रेस के 144 प्रत्याशियों की घोषणा (Announcement of 144 candidates of Congress) के बाद पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) दिल्ली से भोपाल लौट चुके (returned to Bhopal from Delhi) हैं. भोपाल आकर पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) ने मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस के नाराज दावेदारों को लेकर कहा कि 4000 से अधिक दावेदार थे, हम सभी को टिकट नहीं दे सकते.

    पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कांग्रेस के नाराज दावेदारों पर कहा कि प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों 4000 हजार से अधिक दावेदार हैं, हम सभी को टिकट नहीं दे सके. हमने अच्छे प्रत्याशियों को चुना है. प्रबल दावेदारों को टिकट दिया है. पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बीजेपी के परिवारवाद के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी अपनी चिंता करें, हमारी चिंता छोड़ दें.


    बता दें कांग्रेस द्वारा 144 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा के बाद से कार्यकर्ताओं का विरोध भी खुलकर सामने आया है. प्रदेश की दतिया, नागौद, इंदौर-4, खरगापुर, महाराजपुर, नरयावली, सुवासरा , उज्जैन उत्तर, ग्वालियर ग्रामीण, धरमपुर, आलोट, बिजावर और बुधनी में कांग्रेस प्रत्याशियों का विरोध हो रहा है. सतना जिले की नागौद सीट से 2013 में कांग्रेस विधायक रहे यादवेंद्र सिंह ने टिकट कटने के बाद बसपा ज्वाइन कर ली. यादवेंद्र सिंह अपनी पीड़ा बताते हुए फफक कर रो पड़े. यादवेंद्र सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि जिले में कमलनाथ को मजा चखाएंगे.

    बता दें बीजेपी के प्रत्याशियों की सूचना के बाद बीजेपी को भी खिलाफ का सामना करना पड़ा था, अब वहीं स्थिति कांग्रेस के सामने भी आ रही है. बीजेपी अब तक जहां 136 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुकी है, तो वहीं कांग्रेस ने भी प्रदेश की 230 सीटों में से 144 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है.

    Share:

    निठारी कांड के आरोपी सुरेंद्र कोली और मनिंदर सिंह पंढेर को बरी किया इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने

    Mon Oct 16 , 2023
    प्रयागराज । बहुचर्चित निठारी कांड के आरोपी (Accused in the famous Nithari Case) सुरेंद्र कोली और मनिंदर सिंह पंढेर (Surendra Koli and Maninder Singh Pandher) को सोमवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय (Allahabad High Court) ने बरी कर दिया (Acquitted) । न्यायमूर्ति अश्वनी कुमार मिश्रा और न्यायमूर्ति एसएएच रिजवी की अदालत ने यह फैसला सुनाया। कई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved