img-fluid

कांग्रेस की बैठक में कमलनाथ ने जताई नाराजगी, बोले- मुझसे पूछा ही नहीं जाता, दिग्विजय भी नाराज

January 08, 2025

भोपाल । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और सीनियर कांग्रेस नेता कमल नाथ (Congress leader Kamal Nath) ने संगठन से नाराजगी जाहिर की है. 26 जनवरी को महू में महारैली होने जा रही है, जिसमें राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे सहित अन्य सीनियर लीडर के शिरकत करने की उम्मीद है. रैली की तैयारियों पर चर्चा के लिए कल रात राजनीतिक मामलों की समिति की जूम मीटिंग हुई. इस मीटिंग में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधानसभा में नेता विपक्ष उमंग सिंघार, कमल नाथ, दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) और राज्य पीएसी के अन्य सदस्य शामिल हुए.

वर्चुअल बैठक के दौरान कमल नाथ ने कहा, ‘आजकल ऐसा हो रहा है कि संगठन में नियुक्तियों के बारे में मुझसे पूछा तक नहीं जा रहा है. नियुक्तियों के बारे में सीनियर नेताओं से बात की जानी चाहिए. मुझे बैठकों के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी जाती है और ऐसा पहले भी होता रहा है. हाल ही में मुझे मीडिया के जरिए जानकारी मिली कि PCC में मीटिंग हुई है.”

कमलनाथ, मध्य प्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री रहे हैं लेकिन महज 15 महीनों के बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था. वह मार्च 2020 से अप्रैल 2022 तक मध्य प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता थे. कांग्रेस के एक नेता के रूप में उन्होंने शहरी विकास मंत्री के रूप में कार्य किया है. कमलनाथ, मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से नौ बार चुने जा चुके गए हैं. उन्हें मई 2018 में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष चुना गया था. नवंबर-दिसंबर 2018 के विधानसभा चुनाव में पार्टी का नेतृत्व किया. उन्होंने 17 दिसंबर 2018 को मुख्यमंत्री का पद ग्रहण किया और सरकार में बहुमत नहीं होने के कारण 20 मार्च 2020 को इस्तीफा दे दिया.


दिग्विजय सिंह भी नाराज!
कांग्रेस के सीनियर नेता दिग्विजय ने भी इशारों-इशारों में नाराजगी जताई और कहा, “मुझे मीटिंग का एजेंडा बैठक से कुछ मिनट पहले ही बताया गया. हमारे लिए यह मुमकिन नहीं है क्योंकि हमें मोबाइल के जरिए मीटिंग में शामिल होने के लिए कहा गया है.”

बता दें कि दिग्विजय सिंह मौजूदा वक्त में कांग्रेस राज्यसभा सांसद हैं. वे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. दिग्विजय सिंह अपने बेबाक बयानों को लेकर पहचाने जाते हैं और हमेशा सुर्खियों में रहते हैं.

प्रदेश कांग्रेस चीफ ने दिया जवाब
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, “सभी सीनियर नेताओं की राय के बाद ही फैसले लिए जा रहे हैं. हो सकता है कि कुछ गलतफहमी हो गई हो.” उन्होंने यह भी कहा कि प्रवक्ताओं की नियुक्ति के संबंध में पिछले दिनों एक पत्र जारी किया गया था, लेकिन जब उन्हें बताया गया कि सीनियर नेता खुश नहीं हैं, तो सभी नियुक्तियां तत्काल रद्द कर दी गईं.

Share:

चंद्रयान-3 वाले ISRO चीफ एस सोमनाथ होंगे विदा, विज्ञान के क्षेत्र में वी नारायणन बड़ा नाम; हो सकता ऐलान

Wed Jan 8 , 2025
नई दिल्‍ली । चंद्रयान-3(Chandrayaan-3) के रूप में भारत को ऐतिहासिक सफलता(Historical success for India) दिलाने वाले ISRO चीफ एस सोमनाथ (ISRO Chief S Somnath)की विदाई का समय आ गया है। उनका कार्यकाल 14 जनवरी को पूरा हो रहा है। मंगलवार को सरकार ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के नए प्रमुख का भी ऐलान कर दिया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved