भोपाल । मध्य प्रदेश के शहडोल जिला अस्पताल में बच्चों के मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है, इधर सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भी एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां वोल्टेज की गड़बड़ी के कारण सिक न्यू बोर्न चाइल्ड केयर यूनिट में मौजूद सभी बच्चों को दवा देने वाले इंफ्यूजन पंप और वेंटिलेटर में फॉल्ट हो गया। मशीनें बंद होने से नवजातों की जान पर बन आई। गनीमत रही कि बच्चों की जान बाल बाल बच गई। लगातार सामने आ रहे ऐसे मामलों पर पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने चिंता जताई है।
कमलनाथ ने मंगलवार सुबह ट्वीट कर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर चिंता जताते हुए शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘शहडोल में मासूम बच्चों की मौत निरंतर जारी, आँकड़ा 24 पर पहुँचा। सतना में 9 बच्चों की मौत, अनूपपुर, मंडला में भी यही हाल। हमीदिया में बिजली गुल से तीन मरीज़ों की मौत, जाँच के नाम पर सरकारी लीपापोती और अब सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कालेज में वार्मर, इंफ्य़ूजन पंप, वेंटीलेटर में फाल्ट, 18 मासूम बच्चों की जान पर बन आयी? कमलनाथ ने तंज कसते हुए कहा ये है प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं के हाल, आखिर लीपापोती बंद कर कब सच्चाई स्वीकारेगी शिवराज सरकार?
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved