भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को छिंदवाड़ा पहुंचे। उन्होंने छिंदवाड़ा मानसरोवर कॉम्प्लेक्स में भाजपा के मेयर पद के प्रत्याशी अनंत धुर्वे और सभी पार्षद पद के प्रत्याशियों के लिए जनता से आशीर्वाद मांगा। जनसभा में विकास के काम गिनाए तो कमलनाथ पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने नगर निगम चुनाव में महापौर व पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। कहा कि हमारा महापौर प्रत्याशी वो है जिसका न आदि है न अंत है, वो अनंत है। पूर्व सीएम कमलनाथ के गढ़ में कमलनाथ से सवाल पूछते हुए कहा कि तुमने सीएम बनते ही संबल योजना बन्द कर दी थी। बताओ क्यों बन्द की थी। अपने बेटे को तो आपने सांसद बना दिया, लेकिन संबल योजना बंद कर गर्भवती महिलाओं के मुंह से निवाला छीन लिया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि हम गरीब का आशियाना बनाएंगे। इसके साथ ही छिंदवाड़ा मॉडल पर प्रहार करते हुए कहा कि कमलनाथ ने केंद्र सरकार के आवास वापस किए साथ ही मुख्यमंत्री कन्यादान योजना भी अव्यवस्था की शिकार हो गई। सीएम ने कहा कि कांग्रेस और कमलनाथ ने क्या किया। विकास की बात करते हैं, छिंदवाड़ा मॉडल….! मेरे बहनों और भाइयों! 1600 करोड़ रुपये का माचागोरा डेम हमने बनाया। पीने का पानी माचागोरा डेम से आ रहा है। एक और सिंचाई कॉम्प्लेक्स, सिंचाई कॉम्प्लेक्स बन रहा था और सिंचाई कॉम्प्लेक्स ऐसा कमाल का कि काम हुआ ही नहीं और पैसा पूरा निकल गया।
कहां चला गया वो पैसा….? जवाब तो देना पड़ेगा ..!
मेडिकल कॉलेज 1600 करोड़ का बहुत बड़ा बन रहा था। ये 1600 करोड़ किस लिए, 1600 करोड़ इसलिए की….. ठेकेदार! हम लोग छिंदवाड़ा में साढ़े 700 करोड़ का बना रहे हैं जिसके लिए 1600 करोड़ स्वीकृत किए थे, साढ़े 700 करोड़ में, मैं बनाकर दे दूंगा छिंदवाड़ा वालों चिंता मत करना। ये जनता का पैसा है इसलिए, ज्यादा पैसा स्वीकृत करो…. इधर उधर का कुछ निकल जाए। ये कोई छिंदवाड़ा मॉडल है, छिंदवाड़ा की जनता का अपमान करते हो।
कोई वंचित नहीं रहेगा
सीएम ने कहा कि संबल योजना फिर चालू और जितने नाम कट गए हैं सबकी सूची बना लो! सबके नाम जोड़ दिए जाएंगे, कोई वंचित नहीं रहेगा। तुमने काटने का काम किया लेकिन, मामा काटता नहीं है मामा जोड़ता है मैं, जोडऩे आया हूं। वो दिल तोड़ते हैं हम दिलों को जोड़ते हैं। कमलनाथ जी कितनी योजनाओं की बात करूं। शिवराज ने कहा कि अभी पूर्व सीएम कमलनाथ को नया काम सौंपा गया है कि जाओ महाराष्ट्र की सरकार बचाओ, अब बताओ वो अपनी तो बचा नही पाए, महाराष्ट्र की क्या बचाएंगे। ये तो वही बात हुई हम तो डूबे हैं सनम तुमको भी ले डूबेंगे। इससे पहले जैसे ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इमलीखेड़ा हवाई पट्टी से बाय कार मानसरोवर कॉम्प्लेक्स के लिए रवाना हुए उनका जगह-जगह विभिन्न योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों ने सड़क के किनारे खड़े होकर अभिवादन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रणजी को लेकर खिलाडिय़ों को शाबासी भी दी। कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि जब मध्य प्रदेश के तीन-तीन खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं। हमें पूरा यकीन है कि इस बार वह रणजी ट्रॉफी लेकर लौटेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज ने कश्मीर के बारामुला में पदस्थ, छिंदवाड़ा के रोहनाकला के लाल, शहीद भारत यदुवंशी के निवास पर पहुंचकर उनके चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों को ढांढस बंधाया। सीएम ने कहा कि दु:ख की इस घड़ी में हम शहीद परिवार के साथ हैं। मां भारती की सेवा के लिए जिन्होंने अपनी जिंदगी दे दी, ऐसे परिवार का ध्यान रखना हमारा परम कर्तव्य है। भारत सरकार, रक्षा मंत्रालय से भी चर्चा करूंगा और प्रदेश सरकार तो यथोचित सहायता करेगी ही।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved