img-fluid

कांग्रेस को चुनाव में मिली करारी हार पर बोले कमलनाथ, जनता का निर्णय सर्वोपरि

March 11, 2022

भोपाल । पांच राज्यों के चुनाव नतीजें एक तरफ जहां बीजेपी (BJP) के पक्ष में रहें हैं, तो वहीं दूसरी तरफ से कांग्रेस (Congress) को सभी राज्यों में करारी हार का सामना करना पड़ा है. पंजाब में भी कांग्रेस के हाथ से निकल गया है. ऐसे में इन नतीजों को कांग्रेस के लिए अच्छा नहीं माना जा रहा है. वहीं इन नतीजों पर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (Congress state president Kamal Nath) ने भी प्रतिक्रिया दी है.


जनता का निर्णय सर्वोपरि
कमलनाथ ने पांच राज्यों के चुनाव परिणामों पर ट्वीट करते हुए लिखा कि ”पांच राज्यों के आज सामने आये चुनाव परिणाम निश्चित तौर पर हमारी उम्मीद व अपेक्षा के विपरीत है. लेकिन लोकतंत्र में जनता का निर्णय सर्वोपरी होता है, हम इस जनादेश को स्वीकार करते है. सभी विजयी दलो व उम्मीदवारों को बधाई.”

कमलनाथ ने कहा कि ”हमारा नेतृत्व इन परिणामों की समीक्षा करेगा, मंथन करेगा और हम देखेंगे कि कमी कहां रह गयी, उनको ठीक करने का काम किया जाएगा.” दरअसल, कांग्रेस को पांचों राज्यों में हार का सामना करना पड़ा है.

पंजाब कांग्रेस हाथ से निकला
दरअसल, पांच राज्यों में कांग्रेस को बहुत उम्मीदें थी, लेकिन पंजाब में कांग्रेस की सरकार थी वह भी कांग्रेस के हाथ से निकल गया. ऐसे में कांग्रेस को इन चुनावी नतीजों को किसी झटके से कम नहीं माना जा रहा है.

Share:

पांच राज्‍यों में कांग्रेस की हार पर रमेश मेंदोला ने ट्वीट कर साधा निशाना, राहुल गांधी और सिद्धू के लिए मजे !

Fri Mar 11 , 2022
नई दिल्ली । पंजाब विधान सभा चुनाव (Punjab Legislative Assembly Election) के रुझानों में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) बड़ी भारी बहुमत के साथ जीतती नजर आ रही है. आंकड़ों के मुताबिक आप को पंजाब में दो तिहाई बहुमत मिल सकता है. वहीं कांग्रेस (Congress) दूसरे नंबर पर बनी हुई है. ऐसे में इंदौर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved