• img-fluid

    संजय शुक्ला की उम्मीदवारी घोषित कर सकते हैं कमलनाथ

  • July 27, 2023

    • जुलाई के अंत तक घोषित करना थी पहली सूची, लेकिन कांग्रेस ने रोकी

    इन्दौर (Indore)। 30 जुलाई को इंदौर आ रहे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधिकृत रूप से संजय शुक्ला को एक नंबर से कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित कर सकते हैं। वे यहां तीन कार्यक्रमों में भाग लेंगे। कांग्रेस ने अपनी पहली विधानसभा उम्मीदवारों की सूची, जिन पर जीत का पूरा भरोसा है और जहां वर्तमान विधायकों का प्रदर्शन सर्वे में ठीक आया है, वहां के टिकट और ऐसी सीट, जहां कांग्रेस लगातार हारती आई है, वहां के उम्मीदवार घोषित करने की घोषणा की थी। इसके लिए जुलाई का अंतिम सप्ताह तय किया था। हालांकि किसी कारण से सूची अटकी हुई है। इसी बीच कमलनाथ इंदौर आ रहे हैं।


    वे बाणेश्वर कुंड पर आयोजित शिव रुद्राभिषेक कार्यक्रम में शामिल होंगे और 3100 जोड़ों के साथ भगवान का अभिषेक करेंगे। इसके अलावा कांग्रेसियों का जमावड़ा भी इस कार्यक्रम में होने वाला है। विधायक संजय शुक्ला और उनकी टीम ने आयोजन की तैयारी शुरू कर दी है। शुक्ला का एक नंबर से टिकट तय है और उसी हिसाब से वे तैयारियों में जुट गए हैं। कमलनाथ इसी दिन अधिकृत रूप से संजय शुक्ला को इस क्षेत्र से विधानसभा का उम्मीदवार घोषित कर सकते हैं, क्योंकि शुक्ला अभी सर्वे में आगे हैं और एक नंबर में कोई दूसरा बड़ा नाम भी दावेदार के रूप में सामने नहीं आया है। अगर 30 जुलाई को घोषणा नहीं हुई तो पहली सूची में शुक्ला का नाम आना तय है।

    Share:

    भोपाल के बाद इंदौर में बूथ की टोली को जीत का मंत्र देंगे अमित शाह

    Thu Jul 27 , 2023
    आज महासचिव विजयवर्गीय लेंगे वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक इन्दौर (Indore)। प्रदेश में भाजपा के चुनावी अभियान का आगाज होने के बाद अब इंदौर में भी चुनावी कवायदें तेज हो रही हैं। 30 जुलाई को गृहमंत्री अमित शाह इंदौर आ रहे हैं। वे यहां बूथ अध्यक्षों से बात करेंगे और चुनाव में कैसे काम करना है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved