भोपाल: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण की वोटिंग (Voting for the seventh phase of Lok Sabha elections) के बाद कल कई एग्जिट पोल जारी (Exit polls released) हुए. देश के कई चैनलों और एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किए (Channels and agencies released exit polls). जिसमें मध्य प्रदेश में बीजेपी का दबदबा देखने को मिला, वहीं, कांग्रेस की हालत बेहद खराब नजर आई. पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने एग्जिट पोल का जिक्र किए बगैर आंकड़ों पर सवाल उठाए हैं. कमल नाथ (Kamal Nath) ने एग्जिट पोल को कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल गिराने वाला झूठा प्रचार बताया है. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मतगणना के दौरान अपनी ज़िम्मेदारियों पर ध्यान देने का आग्रह किया है.
पूर्व सीएम कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर ट्वीट किया, ” छिंदवाड़ा और मध्य प्रदेश के प्रिय कांग्रेस कार्यकर्ता, लोकसभा चुनाव का मतदान पूरा हो चुका है और आगामी चार जून को मतगणना का कार्य किया जाएगा. आप सबको मतगणना कार्य के लिए पार्टी की ओर से जो भी ज़िम्मेदारी सौंपी गई है, उसे पूरी मेहनत, कुशलता और निर्भय होकर निभाएं. भारतीय जनता पार्टी झूठा प्रोपेगंडा और मनोबल तोड़ने के लिए सारे हथकंडे अपना रही है. आप इन सब चीज़ों पर ध्यान मत दीजिए और सिर्फ़ अपने काम पर ध्यान लगाइये. मतगणना के समय फॉर्म 17 सी का मिलान सही तरीक़े से करें और EVM खुलने का समय ध्यान से देखें. किसी तरह के दबाव में न आएं. छिंदवाड़ा ही नहीं पूरे देश और प्रदेश की जनता ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन का साथ दिया है. परिणाम अच्छे आएंगे.”
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण के मतदान के बाद जारी अधिकांश एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश भाजपा की भारी जीत का अनुमान लगाया है. वहीं, टुडेज चाणक्य, पोलस्ट्रैट और टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल के अनुसार, मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटें भाजपा जीत सकती है. जिसमें, छिंदवाड़ा भी शामिल है, जो कांग्रेस और नाथ परिवार का गढ़ माना जाता है. बता दें कि 2019 के चुनावों में, भाजपा ने 29 में से 28 सीटें हासिल कीं, जिसमें छिंदवाड़ा कांग्रेस द्वारा जीती गई एकमात्र सीट थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved