कमलनाथ बोले-आदिवासियों पर अत्याचार में प्रदेश नंबर वन बन गया
इंदौर। छोटी जाम के पास माधवपुरा गांव पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Former Chief Minister and State Congress President Kamal Nath) ने आरोप लगाया कि प्रदेश आदिवासियों पर अत्याचार के मामले में नंबर वन बन गया है। पुलिस ने मृतक पर ही एफआईआर कर दी। वह तो केवल वहां खड़ा था और उसे पुलिस ने गोली मार दी।
आदिवासी युवती की मौत के मामले में राजनीति गरमा गई है। आज पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Former Chief Minister and State Congress President Kamal Nath) निर्धारित समय से आधा घंटा पहले ही अपने निजी हेलिकाप्टर से महू के छोटी जाम के पास माधवपुरा गांव जा पहुंचे, जहां के युवक की पुलिस की गोली लगने से मौत हो गई थी। उनकी अगवानी के लिए पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ, बाला बच्चन, शोभा ओझा, अंतरसिंह दरबार, जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव, विधायक विशाल पटेल, आदि ग्रामीण नेता भी वहां मौजूद थेे। युवक के परिजनों ने बताया कि कैसे भेरूलाल को गोली मार दी गई, जबकि उसका कोई कसूर नहीं था। कमलनाथ ने परिजनों को आश्वस्त किया कि कांग्रेस उनकी लड़ाई लड़ेगी और हरसंभव उनकी मदद करेगी। कमलनाथ करीब 15 मिनट वहां रूके। इसके बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि पुलिस ने आदिवासी परिवारों को ही आरोपी बना दिया। यहां तक कि मृत युवक का नाम भी आरोपी में लिख दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आदिवासियों पर अत्याचार में नंबर वन है और कांग्रेस आदिवासियों की लड़ाई लड़ेगी।
दरी तक नहीं थी तो बरसाती बिछाकर बैठ गए कमलनाथ
जब कमलनाथ वहां पहुंचे तो वहां बैठने के लिए दरी तक की व्यवस्था नहीं थी। इस पर वहां पड़ी एक बरसाती पर ही कमलनाथ और अन्य नेता पीड़ित परिवार के साथ बैठ गए। कमलनाथ के पहुंचने के पहले ही पुलिस ने इंटेलीजेंस के लोग वहां लगा दिए थे और पुलिस बल को भी तैनात कर दिया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved