भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के बाद अब शिक्षा (Education) को लेकर बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच जमकर राजनीतिक बयानबाजी हो रही है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने निशाना साधते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश में शिक्षा का स्तर काफी गिरता जा रहा है. मध्य प्रदेश में शिक्षा महत्वहीन (Unimportant) होती जा रही है. यही वजह है कि हाई स्कूल (High School) का परीक्षा परिणाम निराशाजनक है.
मध्य प्रदेश में हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम 58% के आसपास आया है. इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि केरल में जहां 99% से ज्यादा परीक्षा परिणाम सामने आया है, वहीं मध्य प्रदेश की हालत बेहद खराब है. मध्य प्रदेश में 58% विद्यार्थी ही उत्तीर्ण हो पाए हैं.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल के मुताबिक दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री रहते हुए प्रदेश की शिक्षा का जो बंटाधार किया उससे प्रदेश को उबारने का काम लगातार बीजेपी सरकार कर रही है. प्रदेश में ITI, AIIMS, IIM, IIT, NIET राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान, नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान स्थापित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि बीते डेढ़ साल में 1 लाख से अधिक सरकारी पदों पर भर्तियां की गई है. युवाओं के समग्र विकास कल्याण एवं सशक्तिकरण के लक्ष्य के साथ युवा नीति-2023 लागू की गई है. कांग्रेस केवल आरोप लगाने का काम करती है और भाजपा विकास के क्षेत्र में कार्य करती है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved