img-fluid

शिवराज से मिलने पहुंचे कमलनाथ और दिग्विजय सिंह, जानिए वजह

December 18, 2022

भोपाल: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) और दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) आज सीएम हाउस (CM House) पहुंचे. जानकारी के मुताबिक सागर में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ दर्ज मामलों को लेकर कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh) से मुलाकात की. दोनों नेताओं की मांग है कि कांग्रेस नेताओं (congress leaders) के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लिया जाए. वहीं राज्य के तीन दिग्गज नेताओं की इस मुलाकात को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है.

दिग्विजय सिंह शनिवार को ही सागर दौरे पर गए थे. साथ ही जेल में बंद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और उनके परिजनों से मुलाकात भी की थी. बता दें कि सागर में कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमे दर्ज हुए हैं. जिसे लेकर राजनीति गरमा गई है. शनिवार को दिग्विजय सिंह भी सागर दौरे पर पहुंचे. सागर में दिग्विजय सिंह बीना से सड़क मार्ग से सुबह 10 बजे खुरई पहुंचे. इसके बाद मालथौन, रजवांस और बांदरी होते हुए दोपहर में सागर पहुंचे. सागर में दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय जेल में बंद कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. दिग्विजय सिंह ने जेल में बंद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हरसंभव कानूनी मदद पहुंचाने का वादा भी किया.


सागर मामले को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने आ गई हैं. दिग्विजय सिंह के सागर दौरे पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने निशाना साधा. भूपेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि दिग्विजय सिंह को पहले उन भाजपा कार्यकर्ताओं के घर जाकर माफी मांगनी चाहिए, जिनके खिलाफ कांग्रेस की सवा साल की सरकार में झूठे मुकदमे बनाए गए. भूपेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के दौरान उन्हें और उनके परिवार को भी प्रताड़ित किया गया. हालांकि भूपेंद्र सिंह ने बदले की राजनीति के तहत कांग्रेस नेताओं पर मुकदमे करने की बात को सिरे से खारिज कर दिया और दावा किया कि उनके या भाजपा में किसी के भी द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ एक भी गलत मामला नहीं बनवाया गया है.

Share:

इंदौर इवेंट संचालक की हत्या के मामले एक नाबालिग सहित 3 आरोपियों गिरफ्तार

Sun Dec 18 , 2022
इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) में शुक्रवार रात को एमआईजी क्षेत्र में हुई इवेंट संचालक तुषार सेंगर (Event Director Tushar Sengar) की हत्या के मामले पुलिस ने 24 घंटे के अंदर एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार (Three accused including minor arrested) करने में सफलता हासिल की है. एमआईजी थाना प्रभारी अजय वर्मा (MIG […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved