img-fluid

BJP नेताओं द्वारा कांग्रेस में आने से कमलनाथ और दिग्विजयसिंह गदगद!

August 07, 2023

भोपाल (Bhopal)। मध्‍यप्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव (assembly elections) होने वाला है और जल्‍द ही इसका बिगुल भी बजने वाला है। इसी बीच नेताओं द्वारा पाला भी बदलने का क्रम शुरू हो गया है। अब हाल ही में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजयसिंह (Kamal Nath and Digvijay Singh) की उपस्थिति में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में सागर जिले की सुरखी विधानसभा के कद्दावर नेता राजकुमार घनोरा और दतिया विधानसभा के अवधेष नायक सहित रायसेन की प्रीति रजक, सुरेष कुमार, राजेष ठाकुर, मिश्रीलाल, रामलाल घोषी, प्रदीप दीक्षित और संतोष मालवीय सहित सुरखी और दतिया विधानसभा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाजपा छोड़ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। वहीं मसहूर शायर राहत इंदौरी की पत्नी अंजुम रहबर और धार जिले की सुश्री सुभाग्नां राजे ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इन नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने से एक तरफ जहां कमलनाथ तो गदगद हो ही रहे हैं तो दूसरी ओर दिग्‍विजय भी काफी खुश नजर आ रहे हैं।



इस दौरान कमलनाथ ने कहा कि आप सब ने यहां आकर मुझे बल और शक्ति दी, आपका यहां आने का फैसला है कोई प्रलोभन का नहीं है, नैतिकता का है सिद्धांतों का फैसला है, यही संस्कृति की बात है। आपने सच्चाई का साथ दिया। प्रदेष की तस्वीर आप सबके सामने है। आपने सच्चाई का साथ तो दिया उस संस्था साथ दिया, जो दिल जोड़ती है, रिष्ते जोड़ती है। हमारे देष में कितने देवी देवता, कितनी जातियां है, हमारा देष एक झंडे के नीचे खड़ा है।

15 साल पहले सबसे बड़़ा हनुमान मंदिर सिमरिया में बनाया, हमारे लिए गर्व की बात है। मैं गर्व से कहता हूं मैं हिन्दू हूं, मैं जब मंदिर जाता हूं पूजा करता हूं भाजपा के पेट में दर्द होता है। हम धर्म को राजनीति से नहीं जोड़ते राजनैतिक मंच पर नहीं ला सकते। आज चार महीने बचे हैं चुनाव के यह चुनाव किसी पार्टी का नहीं, किसी उम्मीदवार का नहीं यह चुनाव मप्र के भविष्य का चुनाव है। यह चुनाव मप्र के युवाओं के भविष्य का चुनाव है। इन नौजवानों में एक तड़प है। ये नौजवाना अपने हाथों में काम चाहते हैं। षिवराज जी कहते हैं एक लाख नौकरी हर साल दूंगा, मैं कहता हूं कि जो खाली नौकरी हैं, पहले उन्हें ही भर लो, यहां तो पैसे दो काम लो की नीति चल रही है। षिवराज जी कैसा मप्र बनाना चाहते हैं। मप्र को देष का सबसे भ्रष्ट प्रदेष बना दिया है षिवराज सिंह ने।

15 साल बाद कांग्रेस की सरकार बनी, 15 महीने चली, हमने अपनी नीति और नीयत का परिचय दिया। हमने किसानों का कर्जा माफ किया, सस्ती बिजली दी, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया, माफिया राज को समाप्त करने की पहल की लेकिन कुछ लोगों ने भाजपा से मिलकर हमारी जनमत की सरकार को गिराकर धनमत की सरकार बना ली। षिवराज जी कलाकारी में नंबर वन है। मैं कलाकारी में आपका मुकाबला नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि प्रदेष की तस्वीर आप सबके सामने है कैसा भविष्य आने वाली पीढ़ी को सौंपना चाहते हैं, फैसला आपको लेना है, आपको रक्षक बनना है, मप्र का रक्षक बनना है।

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने कहा कि सुरखी और दतिया में दो विधायक मंत्री बने हुये हैं मैंने अपने जीवनकाल में ऐसा आतंक नहीं देखा जो इस क्षेत्र में इन्होंने किया है। बेईमान, भ्रष्ट मंत्रियों ने जो क्षेत्रों मों आतंक मचा रखा है, इन क्षेत्रों का ही नहीं पूरे प्रदेष की जनता परेषान हैं। मैं दावे से कह सकता हूं कि इस बार कांग्रेस की सरकार बनेगी।

सुरखी के कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले कद्दावर नेता राजकुमार घनोरा ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए विष्वास दिलाया कि वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। वहीं दतिया के अवधेष नायक ने कहा कि भाजपा सरकार के मंत्री नरोत्तम मिश्रा का दतिया मंे आतंक है, इस आतंक को समाप्त करने के लिए हमें जो भी कदम उठाने पड़ंेगे हम उसके लिए पीछे नहीं हटेंगे।

Share:

इन राज्यों के 9 मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन पर रोक, जानें वजह

Mon Aug 7 , 2023
नई दिल्ली: कई राज्यों में नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है, तो वहीं कई राज्यों में समाप्त हो गई है. देश के विभिन्न राज्यों के 159 मेडिकल काॅलेजों में से 9 में एमबीबीएस एडमिशन पर अभी भी रोक है. इन काॅलेजों में एमबीबीएस की करीब 1500 सीटें हैं. इनमें यूपी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved