भोपाल: छिंदवाड़ा (Chhindwara) जो अब तक सिर्फ मध्यप्रदेश (MP) ही नहीं बल्कि देशभर में कांग्रेस (Congress) का सबसे बड़ा और अभेद किला माना जाता था वह इस बार ढहता नजर आ रहा है। इस सीट पर इस बार पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ मैदान में थे। वह लगातार भाजपा उम्मीदवार बंटी साहू से पीछे चल रहे थे जिसके बाद कमलनाथ ने आखिरी नतीजों के पहले ही अपनी हार स्वीकार ली हैं। वही एमपी में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होता नजर आ रहा हैं।
छिंदवाड़ा में बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के निर्णायक बढ़त के बाद कमलनाथ कांग्रेस दफ्तर से रवाना हो गए हैं। बता दें कि छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ करीब 45 हजार वोट से पीछे हैं। कमलनाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा की जनता ने जो फैसला दिया है वो स्वीकार है।
देशभर में नतीजों को लेकर कमलनाथ ने कहा कि जो फैसला आया है वो अच्छा परिणाम है। बीजेपी 400 नहीं पहले 230 पार करें। मध्यप्रदेश की हॉट सीटों की बात करें तो राजगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह फिर पीछे हो गए हैं। झाबुआ रतलाम सीट से बीजेपी आगे चल रही है। यहां से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कांतिलाल भूरिया पीछे चल रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह बड़ी जीत की ओर अग्रसर हैं। शिवराज सिंह चौहान करीब 5 लाख से ज्यादा मतों से आगे चल रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved