मुंबई (Mumbai)। कमल हासन और रजनीकांत (Kamal Haasan and Rajinikanth) दोनों ही साउथ के बड़े सुपरस्टार हैं। दोनों ने अपने करियर में कई जबरदस्त हिट फिल्में दी हैं। रजनीकांत और कमल (Kamal Haasan and Rajinikanth) को साथ में काम किए हुए 40 साल हो गए हैं। दोनों ने पहले तो कुछ फिल्मों में काम किया, लेकिन उसके बाद कभी साथ में नजर नहीं आए। अब कमल ने आखिर बता ही दिया है कि क्यों 40 साल में अब तक उन्होंने रजनीकांत के साथ काम क्यों नहीं किया है।
कमल से दरअसल, रजनीकांत के साथ उनके इक्वेशन के बारे में पूछा गया और साथ ही यह भी सवाल किया गया कि दोनों क्या कभी साथ में काम करने वाले हैं या फिर एक-दूसरे की फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस देंगे तो इस पर कमल ने कहा, ‘यह कोई नया कॉम्बिनेशन नहीं होगा। हमने कई फिल्मों में साथ में काम किया है। इसके बाद हमने साथ काम ना करने का फैसला लिया। हम 2 कॉम्पटीटर्स की तरह नहीं है। हमारे मेंटर भी एक ही हैं तमिल फिल्ममेकर के बालाचंद्र। दूसरी जगह कॉम्पटीशन होता है ओपनली, लेकिन यहां कोई दुश्मनी नहीं हैं बस 2 अलग रास्ते हैं।’
View this post on Instagram
कमल ने आगे कहा कि हमने कभी एक-दूसरे को लेकर कोई नेगेटिव कमेंट्स भी नहीं किए हैं। हमने यह फैसला तब लिया जब हम अपनी 20 की उम्र में थे।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बता दें कि कमल जल्द ही इंडियन 2 नें नजर आने वाले हैं जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। वहीं इंडियन 2 के हिंदी ट्रेलर लॉन्च के दौरान कमल ने हिन्दी ऑडियंस को शुक्रिया कहां है उन्हें एक्सेप्ट करने के लिए। दरअसल, कमल ने हिंदी इंडस्ट्री में साल 1981 में आई फिल्म एक दूजे के लिए के जरिए डेब्यू किया था। उन्होंने कहा था, पहले तो मैं आप सबको थैंक्यू कहना चाहूंगा मुझे एक पाठ सिखाने के लिए। मुझे लगता था कि मैं तमिलनाडु से हूं और यही मेरी जगह है। आपने मुझे 35 साल पहले या उससे ज्यादा समय पहले बताया था कि मैं इंडियन हूं। मैं सिर्फ साउथ इंडियन एक्टर था आपने मुझे इंडियन एक्टर बनाया। मैं उसके लिए हमेशा आपका शुक्रगुजार रहूंगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved