• img-fluid

    दीपिका पादुकोण-प्रभास स्टारर Project K में हुए शामिल कमल हासन, एक्टर बोले- मुझे यकीन है कि तालियां गूंजेंगी

  • June 25, 2023

    मुंबई: फिल्म निर्माता नाग अश्विन की फैन्टसी फिल्म ‘प्रोजेक्ट K’ अपनी घोषणा के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई है. सबसे बड़ी भारतीय फिल्मों में से एक बनने जा रही इस मेगास्टार फिल्म में अमिताभ बच्चन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं. तेलुगु सिनेमा के सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउस में से एक वैजयंती मूवीज द्वारा इस फिल्म को बनाया जा रहा है.

    इस फिल्म के निर्माताओं के पास अब जश्न मनाने का एक और कारण है क्योंकि उलगनायगन कमल हासन ने फिल्म में आने और एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का फैसला किया है. कमल हासन के ‘प्रोजेक्ट के’ में शामिल होने से अब यह फिल्म अब तक की सबसे बड़ी कास्टिंग वाली फिल्म बन गई है.

    इसकी पुष्टि करते हुए उलगनायगन कमल हासन ने एक ऑफिशल बयान में कहा, ”50 साल पहले जब मैं डांस असिस्टेंट और असिस्टेंट डायरेक्टर था, तब प्रोडक्शन सेक्टर में अश्विनी दत्त का नाम छाया हुआ था. हम दोनों 50 साल बाद एक साथ आ रहे हैं.’ इसके साथ कमल हासन ने फिल्म की बाकी कास्ट के बारे में भी अपने बयान में बताया, ‘हमारी अगली पीढ़ी का एक शानदार निर्देशक इस पद पर है. मेरे सह कलाकार श्री प्रभास और सुश्री दीपिका भी उसी पीढ़ी में से हैं. मैं अमित जी के साथ पहले भी काम कर चुका हूं. फिर भी हर बार यह पहली बार जैसा ही लगता है. अमित जी अपने आप को नया रूप देते रहते हैं. मैं भी उस आविष्कारी प्रक्रिया का अनुकरण कर रहा हूं.’


    इसके साथ ही कमल हासन ने फिल्म में काम करने को लेकर भी साफ तौर पर अपनी बात रखी और आगे कहा कि ‘मैं Project K का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. दर्शक मुझे चाहे किसी भी स्थान पर रखें, मेरा प्राथमिक गुण यह है कि मैं फिल्मों का शौकीन हूं. वह गुणवत्ता मेरे इंडस्ट्री में किसी भी नए प्रयास की सराहना करती रहेगी. प्रोजेक्ट K के लिए मेरी पहली तालियां हों. हमारे निर्देशक नाग अश्विन के दृष्टिकोण से मुझे यकीन है कि तालियां हमारे देश और सिनेमा जगत में गूंजेंगी.’

    Share:

    Asian Games में Virat Kohli और Rohit Sharma जैसे खिलाड़ी नहीं होंगे टीम इंडिया का हिस्सा, जानें वजह

    Sun Jun 25 , 2023
    नई दिल्ली: एशियन गेम्स 2023 में टीम इंडिया में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों के खेलने की उम्मीद कम है. बीसीसीआई महाद्वीपीय खेल के लिए टीम इंडिया की बी टीम भेज सकती है, क्योंकि इंडिया-ए यानी मुख्य भारतीय टीम इस साल खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप में व्यस्त होगी. इस बार Asian […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved