मुंबई (Mumbai)। कमल हासन (Kamal Haasan) इंडस्ट्री का वो सितारा हैं, जिनका जलवा सिनेमा में आज भी बरकरार है. अपने दमदार अभिनय से साउथ से लेकर बॉलीवुड में पहचान बनाने वाले अभिनेता कमल हासन 7 नवंबर को अपना 69वां जन्मदिन (Kamal Haasan Birthday ) सेलिब्रेट कर रहे हैं।
बता दें कि दिग्गज अभिनेता कमल हासन 7 नवंबर को जन्मदिन मना रहे हैं। 7 नवंबर 1954 को जन्मे कमल हासन अपने अभिनय के लिए जाने जाते हैं। वह साउथ के सुपरस्टार हैं और हिंदी फिल्मों में भी वह अपनी धाक जमा चुके हैं। कमल एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ साथ निर्देशक, स्क्रीनराइटर, प्रोड्यूसर, प्लेबैक सिंगर भी हैं। कमल ने बाल कलाकार के तौर पर फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत की थी। वहीं 1975 में ‘अपूर्वा रागांगल’ से उन्होंने डेब्यू किया था। कमल हासन अपनी फिल्मों और अभिनय के अलावा अपनी लव लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि कमल हासन दो बार शादी कर चुके हैं, उसके बाद भी वह सिंगल हैं। कमल हासन की दोनों शादियां असफल रहीं और तलाक हो गया। आइए जानते हैं एक्टर की लव लाइफ के बारे में…
अक्षरा ने दी जिंदगी में दस्तक
वाणी से तलाक के बाद कमल हासन का ऐक्ट्रेस सारिका के साथ नाम जुड़ा। रिपोर्ट्स के मुताबिक विवाह से पहले ही दोनों एक बेटी श्रुति हासन के माता-पिता बन गए। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद कमल हासन और सारिका के घर बेटी अक्षरा हासन ने जन्म लिया। कमल हासन और सारिका का भी रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल पाया और साल 2004 में दोनों अलग हो गए।
22 साल छोटी एक्ट्रेस को किया डेट!
शादी के अलावा कमल हासन अपने अफेयर्स को लेकर भी खूब चर्चा में रहे हैं। खुद से 22 साल छोटी ऐक्ट्रेस सिमरन बग्गा के साथ भी उनका नाम जुड़ा था। वहीं, बाद में खबरें आई थीं कि सिमरन बग्गा ने अपने एक दोस्त के साथ शादी कर ली है। इसके अलावा कमल हासन 13 साल तक ऐक्ट्रेस गौतमी के साथ लिव इन में रहे और वर्ष 2016 में अलग हो गए।
इंडस्ट्री में अब भी एक्टिव हैं एक्टर
इसके अलावा भी एक्टर कमल हासन कई बार अपने लव अफेयर्स को लेकर चर्चा में रहे हैं। सारिका के बाद कमल हासन 13 साल तक ऐक्ट्रेस गौतमी के साथ लिव इन में रहे और वर्ष 2016 में अलग हो गए। वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर इंडस्ट्री में अभी भी काफी एक्टिव हैं. हाल ही में उनकी फिल्म विक्रम ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन किया था. इसके अलावा भी एक्टर के पा कई बड़े प्रोजेक्ट हैं जिसपर वो काम कर रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved