img-fluid

Kamaal Khan ने Salman Khan को ट्वीट कर दी धमकी, कहा- करियर बर्बाद कर दूंगा

May 30, 2021

नई दिल्ली। कमाल आर खान (KRK) इन दिनों काफी सुर्खियों में है। पिछले दिनों सलमान खान (Salman Khan) ने कमाल के खिलाफ केस दर्ज करवाया था और अब कमाल अपने ट्वीट में बिना किसी का नाम लिए उसका करियर बर्बाद करने की धमकी दे रहे हैं।

सलमान की फिल्म का किया था रिव्यू
कुछ समय पहले ही कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने फिल्म राधे का रिव्यू करते हुए सलमान खान (Salman Khan) पर निशाना साधा था। कमाल आर खान ने कहा था कि सलमान खान की ये फिल्म घटिया है। ये बयान सामने आने के बाद सलमान खान ने कमाल आर खान (Kamaal R Khan) के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया है। हालांकि सलमान खान की लीगल टीम ने केस करने की वजह अलग बताई है।


बीइंग ह्यूमन के खिलाफ उगला था जहर
सलमान खान की लीगल टीम ने दावा किया है कि ने सलमान खान (Salman Khan Being Human) के बीइंग ह्यूमन ब्रांड के खिलाफ जहर उगल रहा था। जिसकी वजह से सलमान खान ये कदम उठाने पर मजबूर हुए हैं। फिल्म राधे का इस केस से कोई लेना देना नहीं है। जिसके बाद से ही केआरके (Kamaal R Khan) सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच कमाल आर खान ने एक बार फिर से सलमान खान पर हल्ला बोल दिया है।

ट्वीट कर दी धमकी
कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने दावा किया है कि वो दबंग खान को बर्बाद कर सकते हैं। अपने ट्वीट में सलमान खान (Salman Khan) का नाम न लेते हुए कमाल आर खान ने लिखा, उन्होंने बहुत लोगों का करियर बर्बाद किया है। जिसने भी उसके खिलाफ बात की है वो बर्बाद हुआ है। अब मैं उसका करियर बर्बाद कर दूंगा। मैं इस इंसान को सड़क पर ले आऊंगा।

Share:

Steve Smith को फिर से AUS का कप्तान बनाना होगा गलत, दिग्गज ने बताई वजह

Sun May 30 , 2021
नई दिल्ली। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज डेविड गॉवर (David Gower) का मानना है कि 2018 में हुए बॉल टेंपरिंग (Ball Tampering) मामले की वजह से स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को दोबारा ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी नहीं सौंपी जानी चाहिए। हाल में बॉल टेंपरिंग का मामला दोबारा सुर्खियां में आया था। गॉवर (David Gower) ने कहा अगर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved