आगर मालवा। एक कलयुगी पुत्र ने मात्र दस हजार रुपए के लालच में ही अपनी माँ का गला घोंट कर हत्या कर दी, और पेरों से चांदी के कडे निकाल लिए और साक्ष्य मिटाकर पुलिस के समक्ष लूट की झुठी कहानी गढ़ पुलिस को गुमराह करने लगा। मामले में पुलिस ने महज 12 घंटो में ही इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर आरोपी को ना सिर्फ गिरफ्तार कर सफलता पाई है, बल्कि उसके कब्जे से मृतिका के चांदी के कडे सहित वारदात में उपयोग किए उपकरण भी बरामद किए है।
पुलिस को गुमराह करने रची लूट की झूठी कहानी
आरोपी पुत्र ने माँ हत्या के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए लूट की झूठी कहानी रचने के लिए पहले प्लायर व पेचकस से मां के पेरो से चांदी के कड़े निकाले और साक्ष्य मिटाने के साथ उसके द्वारा अपनी मृत माँ को खटिया पर लेटाया और कंबल ओढ़ाकर उसको रस्सी से बांध दिया एवं कमरे में पड़ा सामान अस्त-व्यस्त कर चारों और बिखेर दिया। ताकि पुलिस को घटना किसी बाहरी व्यक्ति के द्वारा की गई प्रतित हो।
रेत के नीचे दबा कर छिपा दिए कड़े
जब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में जाँच की तो पूछताछ में आरोपी ने अपनी मां के कड़े मकान के समीप रेत के ढेर के नीचे दबाकर छिपा देना बताया, जिस पर पुलिस ने आरोपी की निशानदेही से कड़े और हत्या में उपयोग की रस्सी, प्लायर, पेचकस बरामद किए।
पत्नि को वारदात के बाद जगाया और बताया लूट हो गई
मृतिका के कमरे के पास ही आरोपी अपनी पत्नि व दो बच्चों के साथ सोया था, जब आरोपी ने घटना को अंजाम दे दिया तो उसके द्वारा लूट की कहानी रचने के बाद अपनी पत्नि को जगाया और बताया कि लूट हो गई और मां के कमरे में जाकर रस्सी खोली और कंबल हटाकर अलग किया और फिर ग्राम चौकीदार को इसकी सूचना दी।
10 हजार का इनाम किया था घोषित
पुलिस अधिक्षक राकेश कुमार सगर ने बताया कि इस घटना के बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था। घटना को उजागर करने में कोतवाली के नवागत थाना प्रभारी रणजीतसिंह सिगार एवं उनकी ठीम सहित सायबर ठीम ने 12 घंटे में ही यह सफलता प्राप्त करने पर यह इनाम दिया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved