मुंबई। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले (Doda district of Jammu and Kashmir) में नाबालिग छात्रा को यौन संबंध (Sexual Relations) बनाने की पेशकश करने की घटना सामने आई है। इस आरोप में रविवार को एक टीचर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ऐसा न करने पर छात्राओं को परीक्षा में फेल करने की धमकी देता था।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भद्रवाह में तैनात शिक्षक के खिलाफ 16 अप्रैल को शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके आधार पर उसे अरेस्ट कर लिया गया।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि आरोपी टीचर ने छात्रा को मैसेज भेजकर यौन संबंध बनाने को कहा। इसके बदले पंजाब के एक कॉलेज में मेडिकल कोर्स में एडमिशन दिलाने में मदद करने की पेशकश की। उसने दावा किया कि वह पहले भी कुछ अन्य लड़कियों के साथ ऐसा कर चुका है। प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी शिक्षक ने छात्रा को धमकी दी कि वह इस बारे में किसी को न बताए, वरना वह उसे आंतरिक परीक्षा में फेल कर देगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved