नई दिल्ली: वक्फ बोर्ड बिल को लेकर बनाई गई ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी की मंगलवार को बैठक हुई. जानकारी के मुताबिक इस दौरान टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी को इतना गुस्सा आ गया कि उन्होंने पानी की बोतल पहले मेज पर पटकी और फिर जेपीसी के चेयरमैन जगदंबिका पाल की तरफ उछाली दी. इस घटनाक्रम के दौरान बनर्जी के हाथ में भी चोट आई. उन्हें चार टांके आए हैं.
सूत्रों के मुताबिक कल्याण बनर्जी ने मंगलवार को कलकत्ता हाईकोर्ट के पूर्व जज और भारतीय जनता पार्टी के सांसद अभिजीत गांगुली के साथ बहस के बाद कांच की पानी की बोतल तोड़कर खुद को घायल कर लिया. दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई. बनर्जी ने अपनी मेज पर रखी पानी की बोतल तोड़ दी और अपने अंगूठे और इंडेक्स फिंगर को घायल कर लिया.
उन्होंने इसे चेयरमैन की मेज की ओर फेंकने का भी प्रयास किया. इसके तुरंत बाद, बनर्जी को चिकित्सा सहायता के लिए ले जाया गया, जहां उनके हाथ में चार टांके लगे. बाद में, साझा किए गए एक वीडियो में वह क्षण दिखाया गया जब बनर्जी को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह द्वारा बैठक कक्ष में वापस ले जाया जा रहा था.
पेश मामले में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने सोमवार को वक्फ बिल पर जेपीसी बैठक में सांसदों के सवालों के जवाब दिए थे. इस दौरान कुछ विपक्षी सदस्यों ने तर्क दिया था कि नए कानून को लेकर मंत्रालय से वर्षों से कभी भी सलाह नहीं ली. वर्ष 1976 में संविधान में ‘समाजवादी’ और ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्दों को शामिल करने को चुनौती के लिए उच्चतम न्यायालय में दायर याचिकाओं का असर भी बैठक पर पड़ा क्योंकि विपक्षी सांसदों द्वारा कुछ वकीलों से बयान लेने के समिति के फैसले पर सवाल उठाने के बाद नोकझोंक भी हुई.
भारतीय जनता पार्टी के एक सांसद ने कहा कि किसी भी प्रस्तावित कानून में सभी भारतीय हितधारक जुड़े हैं और समिति अपने विवेक से किसी को भी मूल्यवान सुझाव देने के लिए बुला सकती है जिसे वह उचित समझे. उन्होंने दावा किया कि वक्फ कानून ने बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय से इतर लोगों को प्रभावित किया है. याचिका दायर करने वालों में भाजपा सदस्य अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय और विष्णु शंकर जैन शामिल हैं. वे पिछले सप्ताह भाजपा सांसद जगदंबिका पाल की अध्यक्षता वाली समिति के सामने पेश हुए थे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved